Mar 4, 2024
आपने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खूब नाम सुना होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि ये एक प्राइवेट कंपनी है
Credit: BCCL/iStock
लोग इसे अकसर एक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशन समझते हैं। मगर ये कनाडा के जिम पैटीसन ग्रुप का हिस्सा है
Credit: BCCL/iStock
एलिस्टेयर रिचर्ड्स इसके ग्लोबल प्रेसिडेंट हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किसी भी रिकॉर्ड बनाने वाले को कोई पैसा नहीं देती
Credit: BCCL/iStock
बल्कि रिकॉर्ड बनाने के लिए जो इवेंट ऑर्गेनाइज होता है, उसके लिए आवेदक से चार्ज लिया जाता है
Credit: BCCL/iStock
भारत में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया जाए तो आपको करीब 83000 रु देने होंगे, जो इवेंट मैनेजमेंट में काम आएगा
Credit: BCCL/iStock
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स किताबें बेचकर, टेलीविजन लाइसेंसिंग, मर्चेंडाइज, कॉर्पोरेट कंसल्टेंसी, रिकॉर्ड वेरिफिकेशन सर्विस और स्पॉन्सरशिप से कमाई करती है
Credit: BCCL/iStock
ये अलग-अलग ब्रांड्स के साथ प्रमोशनल पार्टनरशिप के जरिए भी कमाई करती है
Credit: BCCL/iStock
इसी तरह की एक और कंपनी है, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, जिसकी मालिक कोका-कोला इंडिया है
Credit: BCCL/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स