May 7, 2024
2 सीटर हेलीकॉप्टर 1.5 करोड़ रु तक में मिल सकता है। 4-6 सीटर हेलीकॉप्टर की कीमत 6-7 करोड़ हो सकती है
Credit: iStock
मगर यदि किसी के पास इतने पैसे न हों तो उसे हेलीकॉप्टर के लिए लोन भी मिल सकता है
Credit: iStock
2022 में महाराष्ट्र के हिंगोली के 22 वर्षीय किसान ने एक बैंक के पास 6.6 करोड़ रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था
Credit: iStock
ये लोन उसने हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए ही मांगा था। होम लोन के लिए मिनिमम 10% डाउन पेमेंट होती है
Credit: iStock
कुछ बैंक 20% डाउन पेमेंट मांगते हैं। ऑटो लोन की डाउन पेमेंट भी इतनी ही होती है। हेलीकॉप्टर के लिए लोन पर भी इसी रेंज में डाउन पेमेंट तय हो सकती है
Credit: iStock
डाउन पेमेंट के बाद बचे लोन के हिसाब से आपकी EMI तय होगी, जिसमें आप कितनी रीपेमेंट अवधि चुनेंगे और बैंक कितना समय देगा ये अहम होगा
Credit: iStock
लोन के लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा। बाकी कुछ कंपनियां हेलीकॉप्टर लीज पर भी देती हैं। इनमें के-एयर चार्टर्स और हैवअस एयरोटेक शामिल हैं
Credit: iStock
'सरीन एंड कंपनी' भारत में एयरक्राफ्ट की फाइनेंसिंग करने वाली पार्टियों को कानूनी सहायता ऑफर करती है
Credit: iStock
ये कर्जदाताओं को रेप्रेजेंट करती है ताकि जिस एयरक्राफ्ट एसेट की फाइनेंसिंग की जा रही है, वह खरीदार के डिफॉल्ट होने पर फाइनेंसर को लोन चुकाने के लिए उपलब्ध रहे
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स