कितने में आता है हेलीकॉप्टर, कौन देगा लोन, कैसे बनेगी EMI

Kashid Hussain

May 7, 2024

​2 सीटर हेलीकॉप्टर की कीमत​

2 सीटर हेलीकॉप्टर 1.5 करोड़ रु तक में मिल सकता है। 4-6 सीटर हेलीकॉप्टर की कीमत 6-7 करोड़ हो सकती है

Credit: iStock

​हेलीकॉप्टर के लिए लोन​

मगर यदि किसी के पास इतने पैसे न हों तो उसे हेलीकॉप्टर के लिए लोन भी मिल सकता है

Credit: iStock

​लोन के लिए आवेदन ​

2022 में महाराष्ट्र के हिंगोली के 22 वर्षीय किसान ने एक बैंक के पास 6.6 करोड़ रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था

Credit: iStock

​10% डाउन पेमेंट ​

ये लोन उसने हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए ही मांगा था। होम लोन के लिए मिनिमम 10% डाउन पेमेंट होती है

Credit: iStock

हेलीकॉप्टर के लिए डाउन पेमेंट

कुछ बैंक 20% डाउन पेमेंट मांगते हैं। ऑटो लोन की डाउन पेमेंट भी इतनी ही होती है। हेलीकॉप्टर के लिए लोन पर भी इसी रेंज में डाउन पेमेंट तय हो सकती है

Credit: iStock

कैसे तय होगी EMI ​

डाउन पेमेंट के बाद बचे लोन के हिसाब से आपकी EMI तय होगी, जिसमें आप कितनी रीपेमेंट अवधि चुनेंगे और बैंक कितना समय देगा ये अहम होगा

Credit: iStock

​के-एयर चार्टर्स और हैवअस एयरोटेक​

लोन के लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा। बाकी कुछ कंपनियां हेलीकॉप्टर लीज पर भी देती हैं। इनमें के-एयर चार्टर्स और हैवअस एयरोटेक शामिल हैं

Credit: iStock

​'सरीन एंड कंपनी'​

'सरीन एंड कंपनी' भारत में एयरक्राफ्ट की फाइनेंसिंग करने वाली पार्टियों को कानूनी सहायता ऑफर करती है

Credit: iStock

​एयरक्राफ्ट एसेट की फाइनेंसिंग​

ये कर्जदाताओं को रेप्रेजेंट करती है ताकि जिस एयरक्राफ्ट एसेट की फाइनेंसिंग की जा रही है, वह खरीदार के डिफॉल्ट होने पर फाइनेंसर को लोन चुकाने के लिए उपलब्ध रहे

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सनी लियोनी का कौन सा घर ज्यादा सुंदर, USA या INDIA वाला-बनाने में लगाए इतने पैसे

ऐसी और स्टोरीज देखें