इंडियन टीम को लाने में कितना लीटर लगेगा तेल ! जानें बाराबडोस-दिल्ली फ्लाइट का खर्च

Kashid Hussain

Jul 3, 2024

​टी20 वर्ल्ड कप​

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तूफान 'बेरिल' के कारण भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में फंस गई थी

Credit: iStock/X

​दिल्ली से बारबाडोस​

तूफान के कारण एयरपोर्ट बंद होने की वजह से वहां से टीम डायरेक्ट चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए लौटेगी। दिल्ली से बारबाडोस की दूरी 13418 किमी है

Credit: iStock/X

जीरोधा यूजर्स को लगेगा झटका

​दूरी करीब 22 घंटे की​

समय में देखें तो दिल्ली से बारबाडोस की दूरी करीब 22 घंटे की है

Credit: iStock/X

​Boeing 777 जेट​

ईन्यूजटाइम के अनुसार इंडियन टीम Air India के Boeing 777 जेट में आ रही है

Credit: iStock/X

​एक घंटे में 9460 लीटर जेट फ्यूल खर्च ​

रिपोर्ट्स के अनुसार Boeing 777 एक घंटे में 2500 गैलन या करीब 9460 लीटर जेट फ्यूल खर्च करता है

Credit: iStock/X

​करीब 208120 लीटर जेट फ्यूल खर्च होगा​

इस हिसाब से 22 घंटे में करीब 208120 लीटर जेट फ्यूल खर्च होगा। मगर ये खर्च अनुमानित है

Credit: iStock/X

​चार्टर्ड फ्लाइट का किराया​

बता दें कि इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट का किराया 2.9 लाख रु से 15 लाख रु तक हो सकता है

Credit: iStock/X

​कम से कम किराया 65-66 लाख रु​

ऐसे में दिल्ली से बारबाडोस की चार्टर्ड फ्लाइट का कम से कम किराया 65-66 लाख रु और जेट बड़ा हो तो 3.30 करोड़ रु तक हो सकता है

Credit: iStock/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी-महिंद्रा इस जगह से लेते हैं करोड़ों-अरबों के फैसले, खासियत जान कहेंगे 'वाह'

ऐसी और स्टोरीज देखें