Jan 7, 2025

अयोध्या राम मंदिर में डेली कितनी कमाई कर लेते हैं लॉकेट्स-प्रसाद-फोटो बेचने वाले, जान लें

Ashish Kushwaha

अयोध्या राम मंदिर के आसपास क्या बदला

अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुए एक साल होने वाले हैं ऐसे में मंदिर के आसपास बहुत कुछ बदलाव देखने को मिला

Credit: Twitter

वेंडरों की कमाई में बूम

अयोध्या में छोटे वेंडरों की कमाई में जबरदस्त वृद्धि हुई है, खासकर राम लला की तस्वीरों, लॉकेट्स, चंदन तिलक और प्रसाद की बिक्री से।

Credit: Twitter

राम लला की तस्वीरों की बंपर बिक्री

मंदिर के पास के वेंडर तिलक शर्मा ने पिछले साल राम लला की तस्वीरें बेचकर 5 लाख रुपये से अधिक कमाए हैं और मांग लगातार बढ़ रही है।

Credit: Twitter

पूजा सामग्री की बिक्री में उछाल

पूजा सामग्री बेचने वाले सचिन वर्मा की दैनिक आय 300-400 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये हो गई है।

Credit: Twitter

चंदन तिलक लगाने वाले वेंडरों की आमदनी

मनीकंट्रोल के मुताबिक दर्शनार्थियों को चंदन तिलक लगाने वाले अब रोजाना 500 रुपये कमाते हैं।

Credit: Twitter

व्हीलचेयर ऑपरेटरों की आय में वृद्धि

तीर्थयात्रियों के लिए व्हीलचेयर सेवा प्रदान करने वाले अब डेली 1,200-1,500 रुपये तक कमाते हैं।

Credit: Twitter

प्रसाद विक्रेताओं की बढ़ती कमाई

प्रसाद बेचने वाले पीक सीजन के दौरान 3,500–4,000 रुपये प्रतिदिन और सामान्य 1,500–2,000 रुपये प्रतिदिन कमाते हैं।

Credit: Twitter

सड़क किनारे खाने-पीने का बिजनेस

सड़क किनारे खाने-पीने के स्टॉल्स सिंघाड़ा, मूंगफली, स्वीट कॉर्न, पोहा और तंदूरी चाय जैसी पारंपरिक और ट्रेंडी खाद्य वस्तुएं मिलती हैं। सोर्स- मंनीकट्रोल

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ​भारतीय नोटों पर कितनी भाषाएं छपी होती हैं? गिनकर भी बताएंगे गलत जवाब​