Apr 02, 2025
भारत में जिन संस्थानों के पास सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी है, उनमें मुस्लिम वक्फ बोर्ड भी शामिल है
Credit: Meta AI/Canva
रेलवे (33 लाख एकड़) और सेना (17 लाख एकड़) के बाद प्रॉपर्टी के मामले में वक्फ बोर्ड (9.4 लाख एकड़) का ही नंबर है
Credit: Meta AI/Canva
पूरे देश के वक्फ बोर्डों के पास लगभग 8.7 लाख से अधिक संपत्तियां हैं, जिनकी वैल्यू कई लाख करोड़ रु है
Credit: Meta AI/Canva
2009 तक वक्फ के पास चार लाख एकड़ जमीन पर 3,00,000 रजिस्टर्ड वक्फ प्रॉपर्टीज थीं, जबकि अब 9 लाख एकड़ से अधिक जमीन पर 8,72,292 प्रॉपर्टीज हैं
Credit: Meta AI/Canva
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार देश में इस समय 30 वक्फ बोर्ड हैं। इन सभी वक्फ बोर्ड का सालाना रेवेन्यू करीब 200 करोड़ रु है
Credit: Meta AI/Canva
वक्फ की प्रॉपर्टीज में मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान, शेल्टर होम्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स शामिल हैं
Credit: Meta AI/Canva
अब सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन करने के लिए संसद में एक बिल लेकर आई है
Credit: Meta AI/Canva
बता दें कि बहुत से मुस्लिम लोग अपनी प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड को दान भी करते हैं, जिससे वक्फ की जमीन बढ़ती है
Credit: Meta AI/Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स