Nov 29, 2024
अब एक डॉलर करीब 84 रुपये के बराबर पहुंच चुका है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजादी के दिन यानी 15 अगस्त 1947 को भारतीय रुपया और डॉलर की कीमत कितनी थी।
Credit: iStock
दरअसल आजादी के समय एक डॉलर चार रुपये के बराबर था।
Credit: iStock
आजादी के दिन 15 अगस्त 1947 तक भारतीय रुपये की वैल्यू का कैलकुलेशन ब्रिटेन की मुद्रा पाउंड के आधार पर होता थी।
Credit: iStock
यही वजह थी कि भारत तब ब्रिटेन की एक कॉलोनी था।
Credit: iStock
भारत ने अपना संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया, इसलिए डॉलर से उसकी तुलना उसी के बाद शुरू हुई।
Credit: iStock
15 अगस्त 1947 को 1 पाउंड की वैल्यू करीब 13.37 रुपये थी
Credit: iStock
तब के एक्सचेंज रेट के हिसाब से 1 डॉलर की वैल्यू 4.16 रुपये के आसपास थी।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More