Nov 29, 2024

रुपया-डॉलर के बीच 84 का आंकड़ा, आजादी के समय $ की कीमत जान चौंक जाएंगे

Ashish Kushwaha

एक डॉलर करीब 84 रुपये के बराबर

अब एक डॉलर करीब 84 रुपये के बराबर पहुंच चुका है।

Credit: iStock

आजादी के दिन भारतीय रुपया और डॉलर की कीमत

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजादी के दिन यानी 15 अगस्त 1947 को भारतीय रुपया और डॉलर की कीमत कितनी थी।

Credit: iStock

एक डॉलर चार रुपये के बराबर

दरअसल आजादी के समय एक डॉलर चार रुपये के बराबर था।

Credit: iStock

15 अगस्त 1947 तक भारतीय रुपये की वैल्यू

आजादी के दिन 15 अगस्त 1947 तक भारतीय रुपये की वैल्यू का कैलकुलेशन ब्रिटेन की मुद्रा पाउंड के आधार पर होता थी।

Credit: iStock

ब्रिटेन की कॉलोनी

यही वजह थी कि भारत तब ब्रिटेन की एक कॉलोनी था।

Credit: iStock

26 जनवरी 1950

भारत ने अपना संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया, इसलिए डॉलर से उसकी तुलना उसी के बाद शुरू हुई।

Credit: iStock

1 पाउंड की वैल्यू

15 अगस्त 1947 को 1 पाउंड की वैल्यू करीब 13.37 रुपये थी

Credit: iStock

1 डॉलर की वैल्यू

तब के एक्सचेंज रेट के हिसाब से 1 डॉलर की वैल्यू 4.16 रुपये के आसपास थी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी सोने की खान, जानिए ये किन-किन देशों में है