Jul 19, 2024

हार्दिक से तलाक के बाद नताशा को कितनी मिलेगी दौलत

Anurag Gupta

​हार्दिक पांड्या और नाताशा का तलाक ​

हार्दिक पांड्या और नाताशा की तलाक की अफवाओं पर रोक लग गई है। गुरुवार को पत्नी नताशा से अलग होने का फैसला लिया है।

Credit: Instagram

माइक्रोसॉफ्ट को क्या हुआ

​नताशा ने भी इसकी पुष्टि की​

हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से तलाक की जानकारी दी है। वहीं, नताशा ने भी इसकी पुष्टि की।

Credit: Instagram

​ तलाक के बाद नताशा को कितनी संपत्ति मिलेगी​

ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है तलाक के बाद नताशा को कितनी संपत्ति मिलेगी।

Credit: Instagram

कितना मिल सकता है हिस्सा

तलाक के बाद प्रॉपर्टी पर पत्नी को 50 फीसदी हिस्से का अधिकार होता है। इसके अलावा अंतरिम और मामला सेटल होने के बाद अस्थाई भत्ता मिल सकता है।

Credit: Instagram

​हार्दिक पांड्या के नाम पर कोई संपत्ति नहीं ​

हार्दिक पांड्या के एक पुराने वीडियो में क्रिकेटर ने खुलासा किया था कि उनके पास अपने नाम पर कोई संपत्ति नहीं है। उनकी पास जो भी संपत्ति, कार और घर हैं वह उनके मां के नाम पर है।

Credit: Instagram

​हार्दिक पंड्या की कुल संपत्ति​

हार्दिक पंड्या की अनुमानित कुल संपत्ति 11.4 मिलियन डॉलर यानी 94 करोड़ रुपये (लगभग) से अधिक है।

Credit: Instagram

​हार्दिक पंड्या की कमाई​

हार्दिक पंड्या बीसीसीआई से सालाना 5 करोड़ रुपये के अलावा मंथली 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं।

Credit: Instagram

​ नतासा स्टेनकोविक की नेटवर्थ​

दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या की पत्नी नतासा स्टेनकोविक की अनुमानित संपत्ति 20 करोड़ रुपये बताई जाती है। सोर्स-इंडिया टाइम्स

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: झरने वाली बिल्डिंग पर आया रोहित का दिल, आवाज से बदल जाता है 'मौसम'