Jan 28, 2025
मुगलों ने लंबे समय तक हुकूमत की। पर शायद आप नहीं जानते होंगे कि उस समय लोग कैसे कमाई करते थे
Credit: X/Facebook
मुगलों के समय अधिकतर लोग ग्रामीण इलाकों में रहते थे और उनका मुख्य काम खेती था
Credit: X/Facebook
खेती हमेशा से लोगों की कमाई का मुख्य जरिया रहा है। ये तरीका मुगलों के दौर में भी जारी रहा
Credit: X/Facebook
विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार मुगलों के समय अधिकतर लोग तंबाकू और कपास की खेती करते थे
Credit: X/Facebook
खाने के लिए गेहूँ और चावल भी उगाए जाते थे। बता दें कि मुगल बादशाह कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए टैक्स इंसेंटिव भी दिया करते थे
Credit: X/Facebook
मुगलों के दौर में कपड़े समेत कई चीजों की मैन्युफैक्चरिंग होती थी। साथ ही लोग ट्रे़डिंग, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट और मजदूरी करके भी पैसा कमाते थे
Credit: X/Facebook
वहीं घुड़सवार सैनिक या अन्य तरह के सैनिकों को हुकूमत से सैलरी मिलती थी
Credit: X/Facebook
उस समय क्लर्क और कुशल कारीगर भी हुआ करते थे, जो कुछ खास चीजें तैयार करते थे
Credit: X/Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स