मुगलों के दौर में जनता कैसे भरती थी पेट, किन तरीकों से चलता था घर

मुगलों के दौर में जनता कैसे भरती थी पेट, किन तरीकों से चलता था घर

Kashid Hussain

Jan 28, 2025

​लंबे समय तक हुकूमत​

​​लंबे समय तक हुकूमत​​

मुगलों ने लंबे समय तक हुकूमत की। पर शायद आप नहीं जानते होंगे कि उस समय लोग कैसे कमाई करते थे

Credit: X/Facebook

​ मुख्य काम खेती​

​​ मुख्य काम खेती​​

मुगलों के समय अधिकतर लोग ग्रामीण इलाकों में रहते थे और उनका मुख्य काम खेती था

Credit: X/Facebook

​कमाई का मुख्य जरिया​

​​कमाई का मुख्य जरिया​​

खेती हमेशा से लोगों की कमाई का मुख्य जरिया रहा है। ये तरीका मुगलों के दौर में भी जारी रहा

Credit: X/Facebook

​​तंबाकू और कपास की खेती​​

विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार मुगलों के समय अधिकतर लोग तंबाकू और कपास की खेती करते थे

Credit: X/Facebook

You may also like

​कहां होता​सबसे अधिकअमरूद ? इन 10 राज्यो...
कोलंबिया के 1 लाख कितने भारतीय रुपये के ...

​​गेहूँ और चावल ​​

खाने के लिए गेहूँ और चावल भी उगाए जाते थे। बता दें कि मुगल बादशाह कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए टैक्स इंसेंटिव भी दिया करते थे

Credit: X/Facebook

​​इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट और मजदूरी​​

मुगलों के दौर में कपड़े समेत कई चीजों की मैन्युफैक्चरिंग होती थी। साथ ही लोग ट्रे़डिंग, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट और मजदूरी करके भी पैसा कमाते थे

Credit: X/Facebook

​​घुड़सवार सैनिक​​

वहीं घुड़सवार सैनिक या अन्य तरह के सैनिकों को हुकूमत से सैलरी मिलती थी

Credit: X/Facebook

​​क्लर्क और कुशल कारीगर​​

उस समय क्लर्क और कुशल कारीगर भी हुआ करते थे, जो कुछ खास चीजें तैयार करते थे

Credit: X/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कहां होता​सबसे अधिकअमरूद ? इन 10 राज्यों में कितना​