Jul 9, 2024
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। मुकेश अंबानी के दोनों समधियों की तरह ही उनके होने वाली तीसरे समधी भी रईसी और दौलत में किसी से कम नहीं हैं।
Credit: Twitter
अंबानी के तीसरे समधी बनने जा रहे Viren Merchant हेल्थकेयर कंपनी Encore के सीईओ हैं। राधिका के पिता की कुल नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज में एक्टिव हैं।
Credit: Twitter
Forbes के मुताबिक, Ajay Piramal की नेटवर्थ 3 अरब डॉलर (करीब 25,051 करोड़ रुपये) है।
Credit: Twitter
मुकेश अंबानी के समधी अरुण रसेल मेहता देश के बड़े हीरा कारोबारियों में गिने जाते हैं और उनकी कंपनी Rosy Blue का कारोबार कई देशों में फैला है।
Credit: Twitter
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक FY2018-19 में अरुण रसेल मेहता की नेटवर्थ करीब 3,000 करोड़ रुपये थी।
Credit: Twitter
भले ही मुकेश अंबानी के तीनों समधियों के पास बेशुमार दौलत है, लेकिन संपत्ति के मामले में ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल आगे हैं।
Credit: Twitter
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक 121 अरब डॉलर (करीब 10 लाख करोड़ रुपये) है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More