Jan 7, 2025

कितनी अमीर हैं थाईलैंड की पीएम शिनावात्रा, जीती हैं शाही लाइफ

Ramanuj Singh

थाईलैंड की पीएम शिनावात्रा की कुल संपत्ति

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra) ने हाल ही में अपनी संपत्ति की घोषणा की। उनकी कुल संपत्ति 13.8 अरब बहत यानी 400 मिलियन डॉलर (3428 करोड़ भारतीय रुपये) से ज्यादा की संपत्ति है। उनकी राजनीतिक पार्टी ने यह जानकारी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (NACC) को दी है।

Credit: X

निवेश, जमा और कैश

थाईलैंड की अब तक की सबसे युवा प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra) की संपत्ति में 11 अरब बहत के निवेश और एक अरब बहत कैश और जमा शामिल हैं। बहत, थाईलैंड की करेंसी कहते हैं।

Credit: X

संपत्ति में ये भी शामिल

पैटोंगटार्न शिनावात्रा की संपत्ति में 162 मिलियन बहत की कीमत की 75 घड़ियां, 39 अन्य टाइमपीस और 76 मिलियन बहत की कीमत के 217 हैंडबैग शामिल हैं।

Credit: X

लंदन और जापान में भी प्रॉपर्टी

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra) की संपत्ति में उनके पास लंदन और जापान में भी प्रॉपर्टी है।

Credit: X

5 अरब बहत की देनदारियां भी

स्थानीय मीडिया द्वारा शेयर किए गए NACC के दस्तावेज के मुताबिक पैटोंगटार्न ने करीब 5 अरब बहत की देनदारियां हैं, इसके बाद उनकी कुल संपत्ति 8.9 अरब बहत (258 मिलियन डॉलर) रह गई है।

Credit: X

इतनी पढ़ी लिखी हैं थाइलैंड की पीएम

इंग उपनाम से जानी जाने वाली पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने थाईलैंड के प्रतिष्ठित चुलालोंगकोर्न यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान और ब्रिटेन से होटल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की है।

Credit: X

मैकडॉनल्ड्स में भी नौकरी की

मास्टर की पढ़ाई के दौरान पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने मैकडॉनल्ड्स में नौकरी भी की। उन्होंने रैंड डेवलपमेंट कंपनी होटल के सीईओ के रूप में भी काम किया।

Credit: X

दो बच्चों की मां हैं पैटोंगटार्न शिनावात्रा

पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने कमर्शियल पायलट पिडोक सूकसावास से शादी की। उन्हें दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं।

Credit: X

कौन हैं पैटोंगटार्न शिनावात्रा?

पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं।

Credit: X

पैटोंगटार्न के पिता थाईलैंड के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति

फोर्ब्स के मुताबिक पैटोंगटार्न शिनावात्रा के पिता थाकसिन शिनावात्रा की अनुमानित संपत्ति 2.1 अरब डॉलर है। वह थाईलैंड में 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ​ये चीजें दुबई में मिलती हैं भारत से बेहद सस्‍ती, पैसे देकर मंगाते हैं लोग ​