स्पेस कंपनियां पैसा कैसे कमाती हैं, कभी सोचा?

स्पेस कंपनियां पैसा कैसे कमाती हैं, कभी सोचा?

Kashid Hussain

Apr 07, 2025

​स्पेस कंपनियां​

​​स्पेस कंपनियां​​

स्पेस कंपनियां जब कोई रॉकेट लॉन्च करती हैं, तो जरा सी गड़बड़ी से वे फट जाते हैं। इससे कंपनी की मेहनत और पैसा बर्बाद हो जाते हैं

Credit: iStock/Meta AI

​प्रॉफिट कमाना बहुत मुश्किल​

​​प्रॉफिट कमाना बहुत मुश्किल​​

ऐसे में स्पेस कंपनियों के लिए प्रॉफिट कमाना बहुत मुश्किल होता है। जहां तक इन कंपनियों की कमाई की बात है तो इसके कई तरीके हैं

Credit: iStock/Meta AI

​टेलीकॉम, मौसम पूर्वानुमान और जीपीएस ​

​​टेलीकॉम, मौसम पूर्वानुमान और जीपीएस ​​

स्पेस कंपनियां ऑर्बिट में सैटेलाइट स्थापित करके कमाई करती हैं, जो टेलीकॉम, मौसम पूर्वानुमान और जीपीएस जैसी सेवाओं के लिए जरूरी है

Credit: iStock/Meta AI

​​ऊर्जा और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर​​

ये सैटेलाइट कम्युनिकेशंस, पृथ्वी की ऑब्जर्वेशंस और डेटा सर्विसेज से भी कमाती हैं, जो कृषि, ऊर्जा और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर्स में काम आती हैं

Credit: iStock/Meta AI

You may also like

ये है रक्षा उपकरण बनाने वाली देश की सबसे...
ट्रंप टैरिफ से डूबी शेयर बाजार की नैया, ...

​​स्पेस ट्रेवल​​

कुछ कंपनियां लोगों को स्पेस ट्रेवल का एक्सपीरियंस कराती हैं, जो एक उभरता हुआ कमाई का रास्ता है

Credit: iStock/Meta AI

​​स्पेस एक्सप्लोरेशन मिशन​​

कुछ कंपनियां स्पेस एक्सप्लोरेशन मिशनों में भाग लेती हैं, जैसे कि मंगल ग्रह पर रोवर भेजना

Credit: iStock/Meta AI

​​नई तकनीक का डेवलपमेंट ​​

एक कमाई का तरीका स्पेस में यूज के लिए नई तकनीक का डेवलपमेंट और सेल्स शामिल हैं, जिसमें रॉकेट, सैटेलाइट और अन्य स्पेस एयरक्राफ्ट शामिल हैं

Credit: iStock/Meta AI

​​स्पेस डेटा की बिक्री​​

वहीं स्पेस डेटा की बिक्री, स्पेस से संबंधित सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का डेवलपमेंट और बिक्री भी इसमें शामिल है

Credit: iStock/Meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है रक्षा उपकरण बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी, इस राजा ने किया था शुरू