Apr 07, 2025
स्पेस कंपनियां जब कोई रॉकेट लॉन्च करती हैं, तो जरा सी गड़बड़ी से वे फट जाते हैं। इससे कंपनी की मेहनत और पैसा बर्बाद हो जाते हैं
Credit: iStock/Meta AI
ऐसे में स्पेस कंपनियों के लिए प्रॉफिट कमाना बहुत मुश्किल होता है। जहां तक इन कंपनियों की कमाई की बात है तो इसके कई तरीके हैं
Credit: iStock/Meta AI
स्पेस कंपनियां ऑर्बिट में सैटेलाइट स्थापित करके कमाई करती हैं, जो टेलीकॉम, मौसम पूर्वानुमान और जीपीएस जैसी सेवाओं के लिए जरूरी है
Credit: iStock/Meta AI
ये सैटेलाइट कम्युनिकेशंस, पृथ्वी की ऑब्जर्वेशंस और डेटा सर्विसेज से भी कमाती हैं, जो कृषि, ऊर्जा और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर्स में काम आती हैं
Credit: iStock/Meta AI
कुछ कंपनियां लोगों को स्पेस ट्रेवल का एक्सपीरियंस कराती हैं, जो एक उभरता हुआ कमाई का रास्ता है
Credit: iStock/Meta AI
कुछ कंपनियां स्पेस एक्सप्लोरेशन मिशनों में भाग लेती हैं, जैसे कि मंगल ग्रह पर रोवर भेजना
Credit: iStock/Meta AI
एक कमाई का तरीका स्पेस में यूज के लिए नई तकनीक का डेवलपमेंट और सेल्स शामिल हैं, जिसमें रॉकेट, सैटेलाइट और अन्य स्पेस एयरक्राफ्ट शामिल हैं
Credit: iStock/Meta AI
वहीं स्पेस डेटा की बिक्री, स्पेस से संबंधित सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का डेवलपमेंट और बिक्री भी इसमें शामिल है
Credit: iStock/Meta AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स