Jan 16, 2024
अकसर लोग पूरा जीवन खूब मेहनत करते हैं, मगर उनके पास एक साथ कभी एक करोड़ रु नहीं हो पाते
Credit: iStock
ऐसा अधिकतर मिडिल क्लास लोगों के साथ होता है। एक अरबपति शख्स ने इसका कारण भी बताया है
Credit: iStock
ये हैं अमेरिका के Grant Cardone, जिन्होंने रियल एस्टेट में निवेश करके पैसा बनाया है। उन्होंने एक सफल सेल्स कंसल्टिंग कंपनी बनाई है
Credit: Times Now Digital
याहू की रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 5000 करोड़ रु है। Cardone के अनुसार मिडिल क्लास बड़ा नहीं सोचते
Credit: Times Now Digital
मिडिल क्लास लोग अपने सपनों और लक्ष्यों को लेकर एवरेज और रियलिस्टिक बने रहने के बारे में सोचते हैं
Credit: iStock
मगर Cardone के मुताबिक जो लोग अरबपति बनना चाहते हैं, उन्हें बड़े आइडिया और प्लान की जरूरत होती है
Credit: iStock
Cardone का मानना है कि आपको सिर्फ अपने पसंदीदा काम के पीछे नहीं जाना, बल्कि पैसे के पीछे भागना है
Credit: iStock
Cardone मुकाबले के बजाय सहयोग के समर्थक हैं। वे अच्छे भागीदारों को ढूंढने और उनके साथ काम करने की सलाह देते हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स