Jan 13, 2025
महाकुंभ 2025 में हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए प्रति व्यक्ति का चार्ज 1296 रु तय किया गया है
Credit: Meta-AI/TNN
पहले यह किराया 3000 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया था। मगर अब ये आधे से भी कम रह गया है
Credit: Meta-AI/TNN
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक हेलीकॉप्टर की जॉयराइड 7-8 मिनट की होगी
Credit: Meta-AI/TNN
इस सेवा की शुरुआत 13 जनवरी से डिजिटली हो गयी है। पर्यटक और श्रद्धालु आसमान की ऊंचाई से महाकुंभ का नजारा देख सकेंगे
Credit: Meta-AI/TNN
बुकिंग की बात करें तो हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in के जरिए हो सकेगी
Credit: Meta-AI/TNN
बुकिंग प्रोसेस आसान है। यात्रा के लिए अपना पसंदीदा समय और तारीख चुनने के बाद, आपको ऑनलाइन पेमेंट पूरी करनी होगी
Credit: Meta-AI/TNN
ध्यान रहे कि बुकिंग के बाद आपको अपने टिकट डिटेल्स के साथ एक कंफर्मेशन ईमेल प्राप्त हो
Credit: Meta-AI/TNN
यह सुविधा भारत सरकार की अंडरटैकिंग पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी
Credit: Meta-AI/TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स