Oct 19, 2022

दिवाली-छठ पर जाना है घर तो ऐसे बुक करें तत्काल टिकट

Medha Chawla

तत्काल टिकट

अगर आप भी दिवाली-छठ पर घर जाना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन आपको तत्काल ट्रेन टिकट की बुकिंग की सुविधा देता है।

Credit: BCCL

लॉग इन

Tatkal Ticket बुक करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा।

Credit: BCCL

गंतव्य का करें चयन

यहां आपको अपना मूल डेस्टिनेशन चुनना होगा। इसके बाद अपनी यात्रा की तारीख भी चुनें।

Credit: BCCL

तत्काल कोटा

अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें और इसके बाद कोटा विकल्प में 'Tatkal' को चुनें।

Credit: BCCL

बुक नाउ

आज की तारीख के लिए ट्रेन की बुकिंग के लिए 'Book Now' पर क्लिक कर दें।

Credit: BCCL

जरूरी जानकारी

इसके बाद पूछी गई जानकारी भरें, जैसे- नाम, उम्र, सीट प्रेफरेंस, आदि।

Credit: BCCL

पेमेंट

पूछे गए कैप्चा को ध्यान से दर्ज करें और भुगतान के लिए अपने बैंक का चयन करें।

Credit: BCCL

इस बात का रखें ध्यान

यात्री तत्काल टिकट के लिए प्रति पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (PNR) सिर्फ 4 यात्रियों के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: इन किसानों को सरकार हर महीने देगी 3000 रुपये