80 हजार की ज्वेलरी में सोना केवल 71 हजार का, कहां चला जाता है 9000

Kashid Hussain

May 6, 2024

​सोने की कीमतें​

सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं। 24 कैरेट सोने की कीमत 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है

Credit: iStock

​कई चार्जेज जोड़े जाते हैं​

मगर क्या आप जानते हैं कि गोल्ड ज्वैलरी में कौन-कौन से चार्जेज जोड़े जाते हैं, जिससे गहनों का दाम बढ़ जाता है

Credit: iStock

​मेकिंग चार्ज​

इनमें सोने की कीमत, मेकिंग चार्ज, ज्वैलरी में जड़े हीरे या किसी अन्य रत्न की कीमत शामिल होती है

Credit: iStock

​रिफाइनिंग और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट​

विभिन्न ज्वैलर की कीमतें भी अलग-अलग होती हैं, जो उनके सोना खरीदने की लागत (रिफाइनिंग और ट्रांसपोर्टेशन आदि कॉस्ट) के हिसाब से कम-ज्यादा होती है

Credit: iStock

​ज्वैलरी का फाइनल रेट​

आपकी ज्वैलरी का फाइनल रेट {सोने की कीमत X (ग्राम में वजन)} + 1% मेकिंग चार्ज + 3% जीएसटी + हॉलमार्किंग शुल्क + रत्न सबको जोड़कर तय होता है

Credit: iStock

ऐसे समझें टोटल रेट की कैलकुलेशन

मान लीजिए आप 11 ग्राम गोल्ड की चेन खरीदते हैं। 11 ग्राम सोना हुआ 71500 रु का। इस पर 5500 रु (550x11) का मेकिंग चार्ज लगेगा

Credit: iStock

​हॉलमार्किंग चार्ज और GST ​

कीमत हो गई 77000। इस पर 3% (77 हजार का 3% होगा 2310 रु) GST। कीमत हो गई 79310 रु। इस पर 45 रु हॉलमार्किंग चार्ज

Credit: iStock

​सारे चार्जेज जोड़कर कितना बना रेट​

टोटल कीमत हो गई 79345 रु। अब 11 ग्राम की चेन के लिए सोना का रेट था 71500 रु, जो सारे चार्जेज जोड़कर हो गया 79355

Credit: iStock

डायमंड या अन्य रत्न का चार्ज

यदि आप इसमें डायमंड या कोई और रत्न जड़वाएंगे तो उसका चार्ज अलग से लगेगा

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टीना अंबानी के पास अब कितनी बची दौलत, पति का डूबा साम्राज्य

ऐसी और स्टोरीज देखें