150 रुपये में मिलती है प्लेन की विंडो सीट, बुकिंग के समय ये काम जरूरी

Kashid Hussain

Nov 27, 2023

​विंडो सीट​

चाहे ट्रेन हो या कार विंडो सीट से बाहर के नजारे देखने में काफी मजा आता है

Credit: iStock

​फ्लाइट की विंडो सीट ​

इसी तरह फ्लाइट की विंडो सीट और भी मजेदार होती है क्योंकि खुले आसमान के नजारे बेहद खूबसूरत लगते हैं

Credit: iStock

​एक्स्ट्रा चार्ज​

फ्लाइट टिकट बुक करते समय ही आप विंडो सीट भी बुक कर सकते हैं, मगर इसके लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा

Credit: iStock

कौन हैं Orry

​शुरुआती चार्ज 150 रु​

आपको इंडिगो में पसंदीदा मिड, विंडो या एक्स्ट्रा लेग रूम के साथ सीट मिल सकती है। इसके लिए शुरुआती चार्ज 150 रु है

Credit: iStock

​एयर इंडिया​

एयर इंडिया में आपको अतिरिक्त 350 रु विंडो सीट और 200 रु मिडिल सीट के लिए देने होंगे

Credit: iStock

​इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए चार्ज ​

मगर ये चार्ज घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए अलग-अलग होता है। इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए ये चार्ज अधिक होता है

Credit: iStock

Raw के आधार पर होता है तय

एक और अहम बात यह है कि रो यानी सीटिंग पंक्ति के लिहाज से भी ये चार्ज कम-ज्यादा होता है

Credit: iStock

इमरजेंसी एग्जिट Raw

अगर आप एयर इंडिया में इमरजेंसी एग्जिट Raw में सीट चाहें तो एक्स्ट्रा 1000 रु देने होंगे

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है न्यू इंडिया का सबसे चर्चित तलाक,स्पेशल शादी रेमण्ड ग्रुप पर पड़ेगी भारी

ऐसी और स्टोरीज देखें