Nov 19, 2024

कम जगह में भी कर सकते हैं पपीते की खेती, जानिए कैसे करें

Ramanuj Singh

मिट्टी

सबसे पहले पपीता के फलों से बीज निकाल कर सुखा लें और पौधे को बढ़ने के लिए उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है और यह मिट्टी से बहुत सारे पोषक तत्व लेता है। मिट्टी में बीज डालने से पहले खेतों या प्लॉट में इसका ध्यान रखें।

Credit: canva

धूप

पपीते के पौधों को पूरी धूप की जरूरत होती है, इसलिए ऐसे खेत या प्लॉट में पपीते के पौधों को लगाना चाहिए जहां उचित मात्रा में रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे सीधी धूप मिले।

Credit: canva

पानी

पपीते के पौधे को बहुत पानी की जरुरत होती है और मिट्टी को लगातार नम रखने की जरुरत होती है, इसलिए जड़ को सुखने न दें, लेकिन सावधान रहें क्योंकि बहुत ज्यादा पानी से पौधे सड़ भी सकते हैं।

Credit: canva

खाद

कीटों से बचने के लिए पौधे पर नीम की टिकिया या गोबर छिड़कें और जब फल लगने का समय हो तो मिट्टी में खाद डालें।

Credit: canva

रोपण का सही टाइम

पपीता एक ऐसा पौधा है जो पूरे साल फल देता है। लेकिन रोपण का सबसे अच्छा समय शरद ऋतु अक्तूबर-नवंबर है। इस समय रोपाई करें तो गर्मियों में उत्पादन अधिक होगा।

Credit: canva

छंटाई

पपीता का पौधा बहुत तेजी से बढ़ता है। इसलिए, छंटाई एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है और पौधे को मुख्य तने तक वापस ट्रिम करने की जरुरत होती है।

Credit: canva

दें सहारा

जैसे-जैसे पपीते का पेड़ बढ़ता है, उसे गिरने से बचाने के लिए सहारे की जरूरत होती है क्योंकि यह लंबा होता है। पेड़ को सुरक्षित रूप से बांधने के लिए एक खूँटी या लकड़ी की छड़ी का उपयोग करें।

Credit: canva

बौना पपीता

अगर आपके पास जगह की कमी है, तो बौने पपीते की किस्मों को उगाने पर विचार कर सकते हैं।

Credit: canva

कटाई

अगर आपके पास फल देने वाला पपीते के पेड़ हैं, तो आपको छह महीने से एक साल के भीतर पके हुए पपीते मिल जाने चाहिए। गौर हो कि कोई-कोई पपीता का पेड़ फल नहीं देता है।

Credit: canva

पपीते के पौधे की लाइफ

एक पपीता का पौधा 5 साल तक जीवित रहता है। पपीता के पेड़ 5 साल तक फल दे सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: इस वजह से टाटा का नाम पड़ा TATA, वरना हर जगह चलता 'दस्तूर'