घर पर भी उगा सकते हैं पुदीना, फोलो करें ये टिप्स, 10 दिनों में होगा तैयार!

Ramanuj Singh

Dec 14, 2024

पत्तियों समेत कुछ ताजा पुदीने के तने ले आएं

कम से कम 4-6 इंच लंबे और कुछ पत्तियों के साथ हेल्दी पुदीने के तने अपने घर पर ले आएं।

Credit: Canva

नीचे की पत्तियों को काटें

घर लाए गए ताजे पुदीने को नीचे की पत्तियों को तने से हटा दें, केवल ऊपर की कुछ पत्तियों को छोड़ दें।

Credit: Canva

एक कंटेनर तैयार करें

पानी निकलने वाले छेद वाले बर्तन का उपयोग करें और इसे खाद के साथ मिश्रित अच्छी तरह से सूखा मिट्टी से भरें।

Credit: Canva

पुदीना के तनों को पानी में रखें

पुदीने को रोपने से पहले, जड़ों के बढ़ने तक 3-4 दिनों के लिए तने को एक गिलास पानी में रखें।

Credit: Canva

कटे हुए पुदीने के तनों को रोपें

एक बार जब जड़ें दिखाई देने लगें, तो पुदीने के तने को मिट्टी में करीब 1-2 इंच गहरा रोपें।

Credit: Canva

नियमित रूप से पानी दें

लगाए गए पुदीने के जड़ों के पास मिट्टी को नम रखें, लेकिन हर दिन हल्का पानी देकर जलभराव न होने दें।

Credit: Canva

हल्की धूप जरूरी

पुदीने लगाए गए पॉट को प्रतिदिन 4-6 घंटे के लिए इनडायरेक्ट धूप वाली जगह पर रखें।

Credit: Canva

पुदीने की ग्रोथ की निगरानी करें

7वें या 8वें दिन तक पुदीने में नई पत्तियां और अंकुर दिखाई देने लगेंगे।

Credit: Canva

10वें दिन कटाई के लिए पुदीने के पत्ते तैयार!

10वें दिन तक आप पुदीने की कुछ पत्तियां काटना शुरू कर सकते हैं, लेकिन पौधे को पूरी तरह से बड़ा होने देने के लिए अधिक कटाई से बचें।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया की टॉप 10 सेमीकंडक्टर कंपनियां, नंबर 1 कौन? जानिए AI का जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें