Oct 17, 2023
त्योहारों में सभी प्रमुख कंपनियां डिस्काउंट और ऑफर के जरिए लुभाती हैं। ऐसे में अपनी जरूरत के अनुसार ही खरीदारी करें। ऑफर के चक्कर एक्स्ट्रा खर्च से बचें
Credit: istock
अपको किन चीजों की जरूरत हैं, उनकी लिस्ट बनाए और उसी के अनुसार खरीदारी करें।
Credit: istock
इसी तरह सामान खरीदने से पहले अपनी लिमिट भी तय करें, जिससे बाद में कर्ज के जाल में न फंसे
Credit: istock
जब कोई व्यक्ति खरीदारी करता है तो उसे पता होता है कि उसकी खर्च की हैसियत क्या है। ऐसे में फैसले से पहले रिस्क का ध्यान जरूर रखें।
Credit: istock
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी ऐसी है कि व्यक्ति जरूरत और हैसियत से ज्यादा खर्च कर देता है। ऐसे में संयम के साथ क्रेडिट कार्ड का यूज करें।
Credit: istock
दूसरे किस तरह से शॉपिंग कर रहे हैं, उसे देखकर फैसले न ले। हमेशा अपनी जेब का ध्यान रखें।
Credit: istock
शॉपिंग से पहले बजट जरूर बनाएं। जिससे अतिरिक्त खर्च से बचें।
Credit: istock
मान लीजिए आपको स्मार्ट टीवी खरीदनी है तो अपने जेब के अनुसार, खरीदारी करें। बेहिसाब खर्च परेशानी बढ़ाएगा
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स