​त्योहारों में शॉपिंग की ये ट्रिक आएगी काम, मजे में बीतेंगे दिन

Prashant Srivastav

Oct 17, 2023

डिस्काउंट के लालच में न पड़े

त्योहारों में सभी प्रमुख कंपनियां डिस्काउंट और ऑफर के जरिए लुभाती हैं। ऐसे में अपनी जरूरत के अनुसार ही खरीदारी करें। ऑफर के चक्कर एक्स्ट्रा खर्च से बचें

Credit: istock

लिस्ट बनाए

अपको किन चीजों की जरूरत हैं, उनकी लिस्ट बनाए और उसी के अनुसार खरीदारी करें।

Credit: istock

लिमिट तय करें

इसी तरह सामान खरीदने से पहले अपनी लिमिट भी तय करें, जिससे बाद में कर्ज के जाल में न फंसे

Credit: istock

रिस्क का ख्याल रखें

जब कोई व्यक्ति खरीदारी करता है तो उसे पता होता है कि उसकी खर्च की हैसियत क्या है। ऐसे में फैसले से पहले रिस्क का ध्यान जरूर रखें।

Credit: istock

क्रेडिट कार्ड पर संयम

क्रेडिट कार्ड से खरीदारी ऐसी है कि व्यक्ति जरूरत और हैसियत से ज्यादा खर्च कर देता है। ऐसे में संयम के साथ क्रेडिट कार्ड का यूज करें।

Credit: istock

दूसरों को देखकर खरीदारी न करें

दूसरे किस तरह से शॉपिंग कर रहे हैं, उसे देखकर फैसले न ले। हमेशा अपनी जेब का ध्यान रखें।

Credit: istock

बजट बनाए

शॉपिंग से पहले बजट जरूर बनाएं। जिससे अतिरिक्त खर्च से बचें।

Credit: istock

नियंत्रण सीखे

मान लीजिए आपको स्मार्ट टीवी खरीदनी है तो अपने जेब के अनुसार, खरीदारी करें। बेहिसाब खर्च परेशानी बढ़ाएगा

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है देश का सबसे अमीर बावर्ची, खाना पकाकर कमाए 1100 करोड़

ऐसी और स्टोरीज देखें