Dec 12, 2023

आपके सोने के गहने हमेशा रहेंगे चमकदार, बस इस्तमाल करें ये 10 टिप्स

Ramanuj Singh

​अक्सर गोल्ड ज्वेलरी की चमक पड़ जाती है फीकी​

आप रोज गोल्ड ज्वैलरी पहनते हैं। धूल, पसीने और तेल के संपर्क में आने से मलीन हो जाती है। चमकदार और अच्छा बनाए रखने के लिए नियमित रूप से साफ करना जरूरी होता है।

Credit: BCCL

​अपनी गोल्ड ज्वेलरी पहले पानी में भिगोएं​

सोने के गहनों पर से गंदगी हटाने के लिए कम से कम तीन घंटे तक पानी में भिगोना जरूरी है।

Credit: BCCL

​गोल्ड ज्वेलरी पर ब्रश से धीरे रगड़ें​

गोल्ड ज्वैलरी बाद साफ करने के लिए एक बहुत नरम ब्रश से उस चलाएं। अपनी उंगलियों से भी धीरे से रगड़ सकते हैं या रुई के फाहे का उपयोग कर सकते हैं। फिर इसे गर्म पानी से धो लें।

Credit: BCCL

​अपनी गोल्ड ज्वेलरी सुखाएं​

अपने गोल्ड ज्वैलरी मुलायम कपड़े से सुखा सकते हैं या हवा में सूखा सकते हैं। सुखाने के लिए टिशू या कागज के उपयोग करने से बचें।

Credit: BCCL

​गर्म पानी और हल्के डिटर्जेंट से साफ करें​

अपने सोने के गहनों को सुंदर बनाए रखने के लिए महीने में एक बार गर्म पानी और हल्के डिटर्जेंट से साफ करना चाहिए।

Credit: BCCL

​कपड़े से बने बॉक्स में रखें आभूषण​

आपके गहने हमेशा नया रहे इसके लिए यूज के बाद कपड़े से बने आभूषण बॉक्स में रखें क्योंकि सोना एक नरम धातु है जिस पर आसानी से खरोंच सकता है या मुड़ सकता है।

Credit: BCCL

​साबुन और केमिकल का यूज कम करें​

सोने के गहनों को चमदार बनाए रखने के लिए साबुन, क्लोरीन और अन्य केमिकल के संपर्क में आने से बचाएं। इससे चमक फीकी हो जाती है।

Credit: BCCL

​लोशन, इत्र, और मेकअप से बचाएं​

लोशन और मेकअप सोने के गहनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनसे गोल्ड ज्वैलरी को बचाए रखने से चमक बरकरार रहती है।

Credit: BCCL

​नियमित गहनों की सफाई और पॉलिश करें​

घर पर अपने गहनों की सफाई और पॉलिश करना उनकी चमक बनाए रखने में मदद करने का अत्यधिक प्रभावी तरीका है। साल में एक या दो बार अपने गहनों की सफाई और पॉलिश करें।

Credit: BCCL

​ज्वेलरी के नुकसान पर नजर रखें​

अपनी गोल्ड ज्वेलरी को साफ करते समय गिरने से बताएं नहीं तो वह टूट सकती है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ये है भारत के सबसे अमीर भाइयों की जोड़ी, मिलकर कमा लिए हजारों करोड़