1983 की विजेता टीम के खिलाड़ी कितने थे अमीर, जानें रोहित शर्मा की टीम से कितना है अंतर

Kashid Hussain

Nov 19, 2023

​फिर से इतिहास रचने का मौका​

सबसे पहले 1983 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। तब टीम ने जीत भी हासिल की थी। 40 साल बाद फिर से इतिहास रचने का मौका है

Credit: BCCL

​खिलाड़ियों की अमीरी में बहुत अंतर है​

पर तब और आज के खिलाड़ियों की अमीरी में बहुत अंतर है। 1983 में टीम के खिलाड़ियों की ODI मैच की फीस 1500 रु थी

Credit: BCCL

​ODI के लिए 2100 रु मिलते थे​

वहीं 200 रु डेली का अलाउंस मिलता था, जो तीन दिन का होता था। यानी एक खिलाड़ी को एक ODI के लिए 2100 रु मिलते थे

Credit: BCCL

Cheap Personal Loan

​कोहली, बुमराह और जडेजा ​

आज एक वनडे मैच के लिए खिलाड़ियों को 15 लाख रु मिलते हैं। ग्रेड के हिसाब से रोहित, कोहली, बुमराह और जडेजा को सालाना 7 करोड़ मिलते हैं

Credit: BCCL

​1983 में टीम के कप्तान​

1983 में टीम के कप्तान रहे कपिल देव की नेटवर्थ स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार करीब 250 करोड़ रु है, जबकि रोहित की नेटवर्थ करीब 380 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​ गावस्कर की नेटवर्थ​

सीए नॉलेज के अनुसार सुनील गावस्कर की नेटवर्थ 266 करोड़ रु है, जबकि विराट कोहली लगभग 1050 करोड़ के मालिक हैं

Credit: BCCL

​रवि शास्त्री की नेटवर्थ ​

रवि शास्त्री की नेटवर्थ करीब 92 करोड़ और आज के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की नेटवर्थ 123 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​मो शमी और जसप्रीत बुमराह ​

मो शमी 47 करोड़, जसप्रीत बुमराह 55 करोड़ और श्रेयस अय्यर करीब 75 करोड़ के मालिक हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ICC वर्ल्ड कप के पीछे इस धनवान का हाथ, अमीरी जान उड़ जाएंगे होश

ऐसी और स्टोरीज देखें