Nov 19, 2023
सबसे पहले 1983 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। तब टीम ने जीत भी हासिल की थी। 40 साल बाद फिर से इतिहास रचने का मौका है
Credit: BCCL
पर तब और आज के खिलाड़ियों की अमीरी में बहुत अंतर है। 1983 में टीम के खिलाड़ियों की ODI मैच की फीस 1500 रु थी
Credit: BCCL
वहीं 200 रु डेली का अलाउंस मिलता था, जो तीन दिन का होता था। यानी एक खिलाड़ी को एक ODI के लिए 2100 रु मिलते थे
Credit: BCCL
आज एक वनडे मैच के लिए खिलाड़ियों को 15 लाख रु मिलते हैं। ग्रेड के हिसाब से रोहित, कोहली, बुमराह और जडेजा को सालाना 7 करोड़ मिलते हैं
Credit: BCCL
1983 में टीम के कप्तान रहे कपिल देव की नेटवर्थ स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार करीब 250 करोड़ रु है, जबकि रोहित की नेटवर्थ करीब 380 करोड़ रु है
Credit: BCCL
सीए नॉलेज के अनुसार सुनील गावस्कर की नेटवर्थ 266 करोड़ रु है, जबकि विराट कोहली लगभग 1050 करोड़ के मालिक हैं
Credit: BCCL
रवि शास्त्री की नेटवर्थ करीब 92 करोड़ और आज के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की नेटवर्थ 123 करोड़ रु है
Credit: BCCL
मो शमी 47 करोड़, जसप्रीत बुमराह 55 करोड़ और श्रेयस अय्यर करीब 75 करोड़ के मालिक हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स