Nov 28, 2023
भारत के आगे पाकिस्तान की ट्रेन, कारें, बिजनेस और यहां तक एयरपोर्ट कहीं नहीं टिकते
Credit: iStock
पाकिस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो करीब 3000 एकड़ में फैला है
Credit: Twitter
वहीं भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट या IGIA है, जो 5106 एकड़ में फैला है
Credit: BCCL
IGIA को जीएमआर ग्रुप, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और Fraport AG & Eraman Malaysia के जॉइंट वेंचर ने बनाया था
Credit: BCCL
ये एयरपोर्ट कई चरणों में कंप्लीट हुआ है। IGIA से सालाना 6.53 करोड़ यात्री सफर करते है। यहां 4 रनवे और 144 रूट्स हैं
Credit: BCCL
जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट वैसे तो 1924 में तैयार हो गया था। इसका लेटेस्ट टर्मिनल फ्रेंच कंपनी Sogea Construction ने बनाया था
Credit: Twitter
जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सालाना 1.2 करोड़ यात्री सफर करते हैं। यहां 2 ही रनवे हैं और ये पाकिस्तान का सबसे बिजी एयरपोर्ट है
Credit: Twitter
जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 4 टर्मिनल हैं, जबकि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 3 टर्मिनल हैं
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स