IIT वाले पढ़ते हैं इंजीनियरिंग, फिर कैसे बन जाते हैं अरबपति बिजनेसमैन, ये है वो राज

Prashant Srivastav

Jul 27, 2023

एक से बढ़कर एक बिजनेसमैन

आईआईटी से पढ़कर सफल बिजनेस करने वालों की बढ़ी लंबी फेहरिस्त है। इसमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से लेकर इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के नाम शामिल हैं।

Credit: BCCL

आधार से लेकर फ्लिपकार्ट जैसा कमाल

सचिल बंसल ने फ्लिपकार्ट जैसे ब्रांड को खड़ा किया। तो नंदन नीलकेणी ने इंफोसिस को खड़ा करने के बाद भारत को आधार जैसे यूनीक बॉयोमीट्रिक सिस्टम दिया।

Credit: BCCL

पढ़ते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई

आईआईटी पूरी दुनिया में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए फेमस है। उसकी कंप्यूटर साइंस से लेकर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल आदि सभी स्ट्रीम की पढ़ाई दुनिया को लोहा देती है।

Credit: iStock

टेक क्षेत्र में कई दिग्गज

चाहे NIIT के सह संस्थापक विजय के थदानी हो या सन माइक्रो सिस्टम के विजय खोसला , कई लोगों ने टेक सेक्टर में बिजनेस कर कमाल दिखाया है।

Credit: BCCL

यूनीक होते हैं आइडिया

बिजनेस के लिए सबसे अहम होता है आइडिया। और इस मामले में आईआईटियन काफी धनी हैं। जिसका फायदा उन्हें बिजनेस में मिलता है।

Credit: iStock

फंड जुटाना है आसान

बिजनेस में सफल होने की सबसे बड़ी वजह आइडिया और फंड का संगम है। और इस मामले में आईआईटियन को वेंचर कैप्टलिस्ट का साथ मिल जाता है। जिस कारण वह बिजनेस के लिए फंड जुटा पाते हैं।

Credit: iStock

कर गुजरने का जज्बा

बिजनेस में सफल होने के लिए कुछ करने का जज्बा बेहद अहम होता है। इसके अलावा इच्छाशक्ति बेहद मजबूत होनी चाहिए। इस मामले में भी आईआईटियन भारी पड़ते हैं।

Credit: iStock

नहीं मानते हार

बिजनेस में फेल होने का रिस्क होता है। कई ऐसे कारोबारी है, जिन्होंने फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी। और लगातार कोशिश करते हैं। इसका ही असर हुआ कि वह सफल होकर मिसाल बने।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस रफ्तार से उड़ा था देश का पहला विमान, स्पीड जान कार लगेगी बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें