Oct 11, 2024

इस देश में कुत्तों पर भी लगता है टैक्स, जानकर पड़ जाएंगे सोच में

Ramanuj Singh

जर्मनी में पालतू कुत्तों पर टैक्स

जर्मनी दुनिया का ऐसा देश है जहां कुत्ता पालने पर टैक्स देना पड़ता है।

Credit: Canva

नगरपालिकाएं वसूलती हैं टैक्स

जर्मनी में अलग-अलग नगरपालिकाओं कुत्ते के मालिकों से टैक्स वसूली जाती है।

Credit: Canva

हुंडेशटॉयर कहलाता है ये टैक्स

जर्मनी में कुत्ते पालने पर वसूले जाने वाले टैक्स को 'हुंडेशटॉयर' कहते हैं।

Credit: Canva

एक साल में सरकार को होती है हजारों करोड़ की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टैक्स से एक साल में भारतीय करेंसी में 3800 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई।

Credit: Canva

ब्रीड के मुताबिक टैक्स में भी अंतर

अलग-अलग ब्रीड के कुत्तों पर लगाए जाने वाले टैक्स की राशि भी अलग-अलग होती है।

Credit: Canva

कुत्तों की होती है पहचान संख्या

जर्मनी में कुत्तों को टैक्स के बदले टैग या पहचान नंबर जारी किया जाता है।

Credit: Canva

कई देशों में लगता है पालतू कुत्तों पर टैक्स

स्विट्जरलैंड,नीदरलैंड समेत कई अन्य देशों में भी कुत्तों पर टैक्स लगाए जाते हैं। लेकिन जर्मनी में यह ज्यादा सफल है।

Credit: Canva

कुत्तों का कराना होता है रजिस्ट्रेशन

कुत्ते के मालिकों को कुत्तों समेत अपने पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: लाओस के 50 हजार किप भारत के कितने रुपये के बराबर, जानकर चौड़ा हो जाएगा सीना