Mar 18, 2024
2 साल बाद पेट्रोल-डीजल के रेट घटे हैं। इसके बावजूद कई राज्यों में पेट्रोल का रेट 100 रु और डीजल का रेट 90 रुपये से ज्यादा है
Credit: iStock
आंध्र प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है। यहां पेट्रोल 109.87 रु और डीजल 97.6 रु प्रति लीटर है
Credit: iStock
वहीं अंडमान और निकोबार में पेट्रोल और डीजल के रेट सबसे कम हैं। यहां पेट्रोल 82 रु और डीजल 78 रु प्रति लीटर पर बिक रहा है
Credit: iStock
इन दोनों राज्यों में पेट्रोल के रेट का अंतर 27.87 रु है। वहीं डीजल की कीमतों का अंतर 19.6 रु है
Credit: iStock
भारत में पेट्रोल पर टैक्स करीब 55% और डीजल पर 50% तक है। सेल्स टैक्स और VAT भी पेट्रोल-डीजल को महंगा बनाते हैं
Credit: iStock
विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाला VAT के कारण ही होते हैं
Credit: iStock
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में डीजल पर 4.74 रु और पेट्रोल पर 4.82 रु VAT लगता है
Credit: iStock
आंध्र प्रदेश में पेट्रोल पर 31% वैट + 4 रुपये/लीटर अतिरिक्त वैट+1 रुपये/लीटर सड़क विकास सेस और उस पर भी वैट लगता है
Credit: iStock
वहीं आंध्र प्रदेश में डीजल पर 22.25% वैट + 4 रुपये/लीटर अतिरिक्त वैट + 1 रुपये/लीटर सड़क विकास सेस और उस पर वैट लगता है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स