Mar 09, 2025
आज भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें Champions Trophy के फाइनल में भिड़ेंगी
Credit: X/Instagram
मगर क्या आप जानते हैं कि एक मैच में कितने रुपये के कैमरे लगे होते हैं?
Credit: X/Instagram
टेलीविजन होस्ट और क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रू के अनुसार एक मैच में 32 से 40 कैमरे लगे होते हैं
Credit: X/Instagram
ये कैमरे 80 लाख रु से 1 करोड़ रु तक की कीमत के होते हैं। यानी एक मैच में 25 से 40 करोड़ रु के सिर्फ कैमरे लगे होते हैं
Credit: X/Instagram
मैच के दौरान कई तरह के कैमरे लगाए जाते हैं, जिनमें ड्रोन कैमरा, हॉक-आई कैमरा, स्पाइडरकैम और बजी कैम शामिल हैं
Credit: X/Instagram
क्रिकेट स्टेडियमों में उपयोग होने वाले कैमरे कई कंपनियां बनाती हैं, जिनमें बैटकैम, सोनी, हॉक-आई, रॉस वीडियो, हिताची और इंटेल शामिल हैं
Credit: X/Instagram
मैच में कैमरों के लिए कई तरह के खास लेंस भी यूज किए जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों में होती है
Credit: X/Instagram
इनमें 4K कैमरा लेंस 122x शामिल है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस्तेमाल हुआ। उस कैमरा लेंस की कीमत 80-90 लाख रु है
Credit: X/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स