Feb 14, 2024

इस ATM से पैसा निकालिए मिलेगा गिफ्ट, जानें क्या है नई वर्चुअल मशीन

Prashant Srivastav

वर्चुअल एटीएम

भारत का पहला वर्चुअल एटीएम , वीएटीएम ने लांच किया है। इसके तहत कंपनी पहले ट्रांजैक्शन पर एक टोपी गिफ्ट दे रही है। खास बात ये है कि कैश निकालने के लिए कार्ड डिटेल, यूपीआई आदि की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Credit: bccl/VATM

बिना एटीएम के निकलेगा पैसा

कंपनी के अनुसार वर्चुअल एटीएम के जरिए बिना पारंपरिक एटीएण के पैसा निकाला जा सकेगा।

Credit: bccl/VATM

स्मार्टफोन से निकलेगा पैसा

कंपनी के अनुसार कस्टमर अपने स्मार्टफोन से कैश निकाल सकेंगे।

Credit: bccl/VATM

एटीएम जाने की जरूरत नहीं

इसका मतलब यह है कि अब आपको कैश निकालने के लिए एटीएम जाने की जरूरत नहीं है।

Credit: bccl/VATM

यूपीआई का नहीं होगा इस्तेमाल

इसके लिए कंपनी यूपीआई का इस्तेमाल नहीं करेगी।

Credit: bccl/VATM

कितना निकाल सकेंगे कैश

पेमेंट के लिए अपने बैंक के मोबाइल ऐप का यूज करना होगा। शुरूआत में 100-2000 रुपये ही निकाल सकेंगे.. सोर्स-ईटी

Credit: bccl/VATM

कंपनी ने बनाए पार्टनर

पैसे निकालने के लिए कंपनी से जुड़े मर्चेंट के पास जाना होगा।

Credit: bccl/VATM

रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा ओटीपी

ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद मर्चेंट से पैसा निकाला जा सकते हैं

Credit: bccl/VATM

Thanks For Reading!

Next: ये है दुबई का 'अटल सेतु', हमारा वाला देख शेख करेंगे सैल्यूट