एक चौथाई कमाई इस जगह रखतें हैं भारतीय, अमीर-गरीब सबकी एक जैसी सोच
Prashant Srivastav
Apr 6, 2023
पैसा निवेश करने के मामले में सभी भारतीयों की सोच करीब एक जैसी है।
Credit: BCCL
भारतीयों ने करीब 6 लाख करोड़ बैंकों में जमा कर रखे हैं। जो कि कुल निवेश का 25.54 फीसदी है।
Credit: BCCL
पीपीएफ में 5.8 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। जो कुल निवेश का 22.72 फीसदी है।
Credit: BCCL
छोटी बचत में पीपीएफ छोड़कर 3.4 लाख करोड़ का निवेश है। जो कुल निवेश का 13.30 फीसदी है।
Credit: BCCL
इंश्योरेंस सेक्टर में 4.4 लाख करोड़ रुपये जमा है। जो कि कुल निवेश का 17.22 फीसदी है।
Credit: BCCL
करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये म्युचुअल फंड में निवेश है। जो कि कुल रकम का 6.27 फीसदी है।
Credit: BCCL
गैर बैंकिंग जमाओं में 41,560 करोड़ रुपये जमा है। जो कुल निवेश का 1.62 फीसदी है।
Credit: BCCL
करंसी में 2.6 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। जिसमें कुल निवेश का 10.65 फीसदी है।
Credit: BCCL
शेयर मार्केट में 48,613 Cr निवेश किया गया है। जो कि कुल रकम का 1.90 फीसदी है।सोर्स:RBI, ET
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ये हैं भारत की नई अरबपति महिलाएं, जानें कितनी दौलत की हैं मालकिन
ऐसी और स्टोरीज देखें