Mar 2, 2024

91 हजार करोड़ में बनेगी भारत की पहली चिप, टाटा करेगा वर्षों की मुराद पूरी

Ashish Kushwaha

चिप की अहमियत बढ़ रही​

आज के टेक्नोलॉजी वाले जमाने में चिप एक बहुमूल्य हीरे की तरह सामने आई है।

Credit: iStock

​​भारत सेमीकंडक्टर के लिए दूसरे देशों पर निर्भर​

अभी तक भारत सेमीकंडक्टर या चिप के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है लेकिन वह दिन दूर जब भारत अपनी पहली चिप फैब लॉन्च करेगा।

Credit: iStock

Stock To Buy

​1.26 लाख करोड़ रुपये की तीन प्रोजेक्ट​

भारत में चिप बनाने के सरकार ने 1.26 लाख करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं को हरी झंडी दी , जिनमें से दो में टाटा समूह अग्रणी था।

Credit: iStock

कौन सी कंपनियों बनाएंगी

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (PSMC) और टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड एक सेमीकंडक्टर फैब बनाएंगी।

Credit: iStock

​​91 हजार करोड़ खर्च होंगे तब बनेगी भारत की पहली चिप​

भारत के पहली सेमीकंडक्टर फैब को गुजरात के धोलेरा में 91,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा।

Credit: iStock

​​असम में बनेगी असेंबली​

इसमें TSAT असम के मोरीगांव में ₹27,000 करोड़ की लागत से असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग (ATMP) प्लांट बनाएगी।

Credit: iStock

गुजरात में एटीएमपी इकाई ​

अलग से, सीजी पावर प्रा. लिमिटेड जापान की रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर ₹7,600 करोड़ के निवेश से गुजरात के साणंद में एक एटीएमपी इकाई का निर्माण करेगी।

Credit: iStock

कितना होगा खर्च

देश में चिप (सेमीकंडक्टर) बनाने के लिए लगभग 26 अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव वर्तमान में सरकार के पास हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​शादी बाद कहां जाएंगे अनंत-राधिका, जानें अंबानी की फेवरेट जगह और वहां का खर्च​