Dec 2, 2023

ये है देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे, यूपी के इन शहरों को फायदा

Ashish Kushwaha

​बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे​

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। ये भारत का पहला एक्सप्रेसवे होगा जो पूरी तरह सूरज की रौशनी से चलेगा।

Credit: UPEIDA

​1700 हेक्टेयर जमीन पर सोलर पैनल ​

इसके लिए सरकार 1700 हेक्टेयर जमीन पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी की है इससे करीब 550MW सोलर पावर पैदा की जाएगी।

Credit: UPEIDA

175 फीसदी रिटर्न मिला

​ एक्सप्रेसवे के किनारे सोलर पैनल लगेंगे​

पिछले साल ही चालू हुए एक्सप्रेसवे के किनारे सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों, आस-पास के घरों को बिजली और यात्रियों के लिए लाइटिंग की व्यवस्था करेंगे।

Credit: UPEIDA

एक्सप्रेसवे को बनाने में कितना आया खर्च

करीब 14,850 करोड़ रुपये की लागत से 296 किमी लंबे चार लेन वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है। इसे करीब 1500 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।

Credit: UPEIDA

​​आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ता है बुंदेलखंड रीजन​

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) द्वारा विकसित यह बुंदेलखंड रीजन को इटावा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ता है।

Credit: UPEIDA

कहा से कहां तक है फैला

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सात जिलों से गुजरते हुए चित्रकूट जिले के भरतकूप के पास गोंडा गांव में NH-35 से लेकर इटावा के कुदरैल गांव के पास तक फैला है।

Credit: UPEIDA

​सोलर पावर एक्सप्रेसवे​

इसे सोलर पावर एक्सप्रेसवे में बदलने के लिए राज्य सरकार ने 1,700 हेक्टेयर जमीन की पहचान की है. दो लेन के बीच 20 मीटर के अंतराल पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

Credit: UPEIDA

कौन सी कंपनी करेगी काम

पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत इस पर काम करने वाली कंपनियों में टोरेंट पावर,टस्को, सोमाया सोलर सॉल्यूशंस जैसी कंपनियों ने रुचि दिखाई है।

Credit: UPEIDA

Thanks For Reading!

Next: सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये बाजार, 500 रुपये में मिल जाती है जैकेट