Nov 6, 2023

ये है भारत का सबसे अमीर प्रोड्यूसर, DDLJ, देवदास वाले चोपड़ा-भंसाली भी फीके

Ashish Kushwaha

​सन पिक्चर्स और सन टीवी के मालिक कलानिधि

सन पिक्चर्स और सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन भारत के सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर बन गए हैं।

Credit: BCCL

​जेलर​

उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर ने ग्लोबल लेवल पर 580 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Credit: BCCL

Grok Vs ChatGPT

कलानिधि मारन की नेटवर्थ

फोर्ब्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 3.1 बिलिनय यानी 24,000 करोड़ रुपये है।

Credit: BCCL

पत्नी भी अमीरी में कम नहीं

उनकी पत्नी कावेरी ने 2012 और 2021 के बीच 1,500 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी।

Credit: BCCL

​करण जौहर और आदित्य चोपड़ा से आगे​

अब वह करण जौहर और आदित्य चोपड़ा, संजय लीला जैसे फिल्म प्रोड्यूसर से आगे हो गए हैं।

Credit: BCCL

​सबसे अधिक वेतन पाने वाला एग्जक्यूटिव​

अकेले 2021-22 में, मारन के 87.50 करोड़ रुपये के कथित वेतन ने उन्हें भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाला एग्जक्यूटिव भी बना दिया था।

Credit: BCCL

​रोनी स्क्रूवाला ​

मारन के बाद रोनी स्क्रूवाला 12,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Credit: BCCL

​आदित्य चोपड़ा​

यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा 7,500 करोड़ रुपये के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ये हैं पाकिस्तान के ताज और ओबेरॉय, जानें कितने में मिलती है सुल्तानों जैसी ऐश