Jan 13, 2024

इस शख्स ने बनाई भारत की बुर्ज खलीफा, जानें ऑरिजनल से है कितनी सस्ती

Kashid Hussain

​दुनिया की सबसे ऊंची इमारत​

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है, जिसकी ऊंचाई 828 मीटर है। इसे 12500 करोड़ रु की लागत से बनाया गया था

Credit: BCCL

​मुंबई में मौजूद द पैलेस रॉयल बिल्डिंग​

वहीं मुंबई में मौजूद द पैलेस रॉयल बिल्डिंग भारत की सबसे ऊंची इमारत है। इसकी ऊंचाई 320 मीटर है

Credit: BCCL

टाटा ग्रुप की बड़ी डील

​3000 करोड़ रु में बनी​

3000 करोड़ रु में बनी इस बिल्डिंग में 88 मंजिले हैं। इसके बनने की शुरुआत 2008 में हुई थी और बिल्डिंग का काम 2021 में पूरा हुआ

Credit: BCCL

​तलाती एंड पंथकी एसोसिएटेड डिजाइनर्स एलएलपी​

द पैलेस रॉयल बिल्डिंग की मेन आर्किटेक्ट है तलाती एंड पंथकी एसोसिएटेड डिजाइनर्स एलएलपी

Credit: BCCL

​नोशिर डी तलाती​

इस आर्किटेक्ट कंपनी के को-फाउंडर और चेयरमैन हैं नोशिर डी तलाती। ये एक बेहद लग्जरी रेसिडेंशियल बिल्डिंग है, जिसमें 12 लिफ्ट लगी हुई हैं

Credit: BCCL

​120 मंजिले तैयार की जानी थीं​

पहले इस बिल्डिंग में 120 मंजिले तैयार की जानी थीं, मगर नियमों के कारण मंजिलों की संख्या 88 कर दी गई

Credit: BCCL

​लग्जरी अपार्टमेंट को बेचने की अनुमति​

विवादों के चलते इस बिल्डिंग का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने इसके लग्जरी अपार्टमेंट को बेचने की अनुमति दी थी

Credit: BCCL

​अपार्टमेंट का साइज​

इसका हर अपार्टमेंट 8,000 वर्ग फुट से अधिक में फैला हुआ है, जिनकी कीमत 65-70 करोड़ रुपये है

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: पूरी दुनिया का मुंह मीठा करता है ये देश, कहलाता है चीनी का कटोरा, कितने नंबर पर भारत