ये विदेशी भारतीय एयरलाइन की डुबो रहा है लुटिया, कबाड़ बन रहे हैं प्लेन

Kashid Hussain

Nov 9, 2023

​देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो​

जनवरी-मार्च 2024 में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को करीब 40 और विमानों को जमीन पर खड़ा करना पड़ सकता है

Credit: iStock

​35-40 विमान उड़ान नहीं भर पा रहे​

एयरलाइन के पहले ही 35-40 विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। अगले साल ये संख्या 80 तक जा सकती है

Credit: iStock

​इंडिगो के सामने ये संकट​

इंडिगो के सामने ये संकट जेट इंजन सप्लायर प्रैट एंड व्हिटनी की वजह से आई है

Credit: Twitter

रेखा झुनझुनवाला के ऑफिस

​इंजनों में पाउडर मेटल से जुड़ी समस्या​

दुनिया भर में इसके इंजनों में पाउडर मेटल से जुड़ी समस्या सामने आ रही है, जिससे कम्पोनेंट में दरार आ सकती है

Credit: BCCL

​प्रेसिडेंट हैं Shane Eddy​

ये किसी भी जेट के लिए खतरनाक हो सकता है। प्रैट एंड व्हिटनी के मौजूदा प्रेसिडेंट हैं Shane Eddy

Credit: BCCL

​गो फर्स्ट को भी समय पर इंजन नहीं दिए​

इंडिगो से पहले प्रैट एंड व्हिटनी ने गो फर्स्ट को भी समय पर इंजन नहीं दिए। गो फर्स्ट ने उसके इंजनों में गड़बड़ी की भी बात कही थी

Credit: BCCL

​30 विमान जमीन पर उतारने के लिए मजबूर​

इससे गो फर्स्ट करीब 30 विमान जमीन पर उतारने के लिए मजबूर हो गई थी। रेवेन्यू पर असर पड़ने के चलते एयरलाइन दिवालिया ही हो गई

Credit: iStock

​1928 में शुरुआत​

1928 में फ्रेडरिक रेंटस्लर ने प्रैट एंड व्हिटनी की शुरुआत की थी, जिसका पिछले साल रेवेन्यू करीब 1.5 लाख करोड़ रु रहा था

Credit: BCCL

​मिलिट्री एविएशन के लिए जेट इंजन​

ये सिविल और मिलिट्री एविएशन के लिए जेट इंजन, इंडस्ट्रियल और पावर जनरेशन के लिए गैस टर्बाइन और मरीन टर्बाइन बनाती है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन और कहां बनाता है सोने- चांदी के सिक्के, जिसके भरोसे लोग करते हैं शॉपिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें