Feb 5, 2023

इस स्कीम में एक बार करें निवेश, घर बैठे हर महीने आएंगे 9 हजार रुपए

Ramanuj Singh

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) अकाउंट में अब अधिक पैसा जमा कर सकेंगे।

Credit: Timesnow Hindi

POMIS स्कीम में निवेश की अधिकतम जमा करने की सीमा बढ़ा दी गई है।

Credit: Timesnow Hindi

मासिक आय योजना अकाउंट में जमा सीमा को सिंगल अकाउंट के लिए 4.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 9 लाख रुपए कर दिया गया है।

Credit: Timesnow Hindi

मासिक इनकम स्कीम अकाउंट में जमा सीमा ज्वाइंट अकाउंट के लिए 9 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दिया गया है।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्कीम में निवेश करने पर 1 जनवरी 2023 से ब्याज दर 7.1 फीसदी मिल रही है।

Credit: Timesnow Hindi

कोई भी वयस्क व्यक्ति इस योजना के तहत अपना अकाउंट ओपन करा सकता है।

Credit: Timesnow Hindi

10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिग भी अपने नाम से अकाउंट ओपन करवा सकता है।

Credit: Timesnow Hindi

POMIS के तहत सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपए की जमा राशि पर 5325 रुपए ब्याज के तौर पर इनकम होगी।

Credit: Timesnow Hindi

POMIS के तहत ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए जमा कराने पर 8875 रुपए मंथली ब्याज के तौर पर इनकम होगी।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किआरा -सिद्धार्थ के पास है इतनी दौलत, यूज करते हैं ये महंगे प्रोडक्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें