Apr 06, 2025
दुनिया में हर देश की अपनी करेंसी है। ईरान की करेंसी ईरानी रियाल है
Credit: iStock
मगर ईरानी रियाल दुनिया की सबसे अधिक कमजोर करेंसियों में से भी एक है
Credit: iStock
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार 5 अप्रैल 2025 को US डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल रिकॉर्ड लो लेवल पर फिसल गया
Credit: iStock
रिपोर्ट के अनुसार 1 डॉलर की वैल्यू 10 लाख ईरानी रियाल से भी अधिक हो गयी
Credit: iStock
ईरानी न्यू ईयर नोरोज की छुट्टियों के बाद मार्केट जैसे ही खुला ईरानी रियाल की वैल्यू लगातार गिरती रही और डॉलर के मुकाबले 1,043,000 रियाल तक पहुंच गया
Credit: iStock
रिपोर्ट के अनुसार तेहरान में करेंसी एक्सचेंज के लिए सेंट्रल हब फेरदोसी स्ट्रीट पर ट्रेडर्स ने अनिश्चितता के कारण अपने इलेक्ट्रॉनिक साइन्स बंद कर दिए
Credit: iStock
ट्रेडर्स को ये नहीं पता कि ईरानी रियाल में और कितनी गिरावट आ सकती है। इसीलिए उन्होंने ट्रेड रोक दिए
Credit: iStock
ईरानी रियाल में आई कमजोरी के पीछे कई कारण हैं। इनमें सबसे अहम अमेरिकी प्रतिबंध हैं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स