Jun 22, 2024

एथर स्कूटर का कौन है मालिक, जानें कहां बनती है

Ashish Kushwaha

​इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप्स ​

एथर भारत के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप्स में से एक है।

Credit: Ather

​एथर का मालिक कौन है?​

इसकी स्थापना 2013 में तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने की थी।

Credit: Ather

​कहां बनती है एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर​

एथर एनर्जी इंडियन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता है, जिसका हेडक्वॉर्टर बैंगलोर में है।

Credit: Ather

​एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम​

कंपनी एथर 450 एपेक्स, एथर 450एस, एथर 450X, एथर 450X प्रो और एथर रिज्टा नाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है।

Credit: Ather

​एथर के लिए बैटरी कौन बनाता है?​

एथर एनर्जी उत्पादों का 90% विनिर्माण भारत में करती है, जिसमें बैटरी पैक भी शामिल है जो एथर एनर्जी द्वारा बनाया जाता है।

Credit: Ather

​एथर स्कूटर की टॉप स्पीड​

एथर 450X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और यह 3.3 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Credit: Ather

​ओला एस1 प्रो की टॉप स्पीड​

ओला एस1 प्रो की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है और यह 2.6 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Credit: Ather

​क्या एथर का स्वामित्व हीरो के पास है?​

इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक है।

Credit: Ather

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में कितनी है 1 लीटर दूध की कीमत, भारत से सस्ता या महंगा