Nov 23, 2024

क्या Lease और Rent एक ही है? पता होनी चाहिए यह बात

Ashish Kushwaha

लीज और रेंट में क्या अंतर होता है?

लीज और रेंट में क्या अंतर होता है यह अक्सर बहस का विषय रहा है।

Credit: iStock

किराए (रेंट) तथा पट्टा (लीज) दोनों शब्दों का इस्तेमाल

दरअसल, किराए (रेंट) तथा पट्टा (लीज) दोनों शब्दों का इस्तेमाल किरायेदार और मकान मालिक के बीच किरायेदारी समझौते के संबंध में किया जाता है।

Credit: iStock

पट्टा (लीज) का मतलब

पट्टा (लीज) पट्टेदार के साथ किया गया अनुबंध है ताकि उसे संबंधित प्रॉपर्टी का लंबे समय तक इस्तेमाल करने का अधिकार मिल सके।

Credit: iStock

किराया (रेंट) का मतलब

नियत अवधि के लिए किसी प्रॉपर्टी/प्रॉपर्टी के इस्तेमाल के लिए किराएदार के साथ किराया अनुबंध में प्रवेश कर रहा है

Credit: iStock

पट्टा वैधता

अपंजीकृत होने पर अमान्य हो जाता है (12 महीने से अधिक या उस तक के पट्टों के लिए) वैधता

Credit: iStock

किराया वैधता

पंजीकरण न कराने के बावजूद कानूनी रूप से वैध रहता है

Credit: iStock

लीज और रेंट की अवधि

कुछ मामलों में लीज और रेंट की अवधि, शर्तें, तथा किरायेदारी की शर्तें अलग-अलग होती हैं।

Credit: iStock

लीज एग्रीमेंट और रेंट एग्रीमेंट

किरायेदारी (टेनेंसी) को लीज एग्रीमेंट और रेंट एग्रीमेंट दोनों द्वारा बनाया जा सकता है। सामान्य तौर पर, लीज एग्रीमेंट रेंट एग्रीमेंट की तुलना में लंबी अवधि के लिए होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये है महाराष्ट्र का सबसे अमीर गांव, यहीं रहते हैं सबसे ज्यादा करोड़पति