Oct 8, 2024

कौन है snapdeal का मालिक, जानें कितनी दौलत के मालिक

Ashish Kushwaha

शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन

रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन (Shark Tank India-4) की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जजो को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

Credit: x/1kunalbahl

स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल

इसी बीच खबर आ रही है कि इस बार के सीजन में स्नैपडील के को-फाउंडर कुणाल बहल (Kunal Bahl) शो का हिस्सा होंगे।

Credit: x/1kunalbahl

कौन हैं नए जज कुणाल बहल

कुणाल बहल का जन्म 1 जनवरी, 1984 को दिल्ली में हुआ था, बहल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस आरके पुरम से पूरी की।

Credit: x/1kunalbahl

यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया

उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के मशहूर जेरोम फिशर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया।

Credit: x/1kunalbahl

व्हार्टन स्कूल से ऑपरेशंस और डेटा मैनेजमेंट में डिग्री

बहल ने 2 बैचलर डिग्रियां हैं, एक स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंस से और दूसरा व्हार्टन स्कूल से ऑपरेशंस और डेटा मैनेजमेंट में।

Credit: x/1kunalbahl

साल 2010 में की थी Snapdeal की शुरुआत

साल 2010 में कुणाल ने स्नैपडील की को-फाउडिंग से अपने पेशेवर सफर की शुरुआत की।

Credit: x/1kunalbahl

नाम बदलकर ऐसवेक्टर कर लिया

साल 2022 में एक कॉर्पोरेट बदलाव के बाद कंपनी ने अपना नाम बदलकर ऐसवेक्टर कर लिया।

Credit: x/1kunalbahl

बहल की नेटवर्थ

ऐसवेक्टर में स्नैपडील, यूनिकॉमर्स और स्टेलारो ब्रांड्स जैसी अन्य कंपनियां भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहल की अनुमानित नेटवर्थ 2 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Credit: x/1kunalbahl

Thanks For Reading!

Next: 300 रु लेकर छोड़ा घर, रेलवे स्टेशन पर काटी रात, अब जेब में 1000000000 रु