Dec 8, 2023
सिगरेट से साबुन तक बनाने वाली कंपनी आईटीसी ने पारले प्रोडक्ट् को पछाड़ दिया है।
Credit: ITC
यहां तक कि अडानी विल्मर, ब्रिटानिया और अन्य प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर देश की सबसे बड़ी FMCG निर्माता बन गई है।
Credit: ITC
आईटीसी ने सितंबर तक नौ महीनों में घरेलू बिक्री के आधार पर फूड सेक्टर में यह मुकाम हासिल किया है।
Credit: ITC
इस अवधि में ITC फूड एफएमसीजी की सेल सबसे आगे ₹17,100 करोड़ रही जबकि पारले प्रोडक्ट्स की ₹14,800 करोड़ रही।
Credit: ITC
इसके अलावा ब्रिटानिया की ₹16,700 करोड़, अडानी विल्मर की ₹15,900 करोड़, मोंडेलेज ने ₹13,800 करोड़ और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने ₹12,200 करोड़ की बिक्री रही।
Credit: ITC
पिछले साल की समान अवधि में अडानी विल्मर का बाजार में दबदबा था। इस बार आईटीसी ने 4 पायदान की छलांग लगाई है।
Credit: ITC
पिछले साल जनवरी-सितंबर की अवधि में अडानी विल्मर की सेल ₹16,100 करोड़ थी, जबकि ब्रिटानिया की ₹14,900 करोड़, पारले की ₹14,800 करोड़ और आईटीसी की ₹13,900 करोड़ थी। सोर्स- ईटी (मार्केट ट्रैकर नील्सनआईक्यू)
Credit: ITC
जब तेल के दाम गिर रहे थे तो ठीक उसी समय, आटे की कीमतों में वृद्धि से आईटीसी को मदद मिली। आशीर्वाद ब्रांड पैकेज्ड आटा का उसके एफएमसीजी के रेवेन्यू में बड़ा योगदान है।
Credit: ITC
Thanks For Reading!
Find out More