Jan 3, 2025

ये है दुनिया का सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला शख्स, हर रोज कमाता है 48 करोड़ रुपये

Ankita Pandey

सैलरी को लेकर असंतोष

जॉब करने वालों के मन में हमेशा अपनी सैलरी को लेकर थोड़ा बुहत असंतोष बना ही रहता है।

Credit: Canva

सबसे ज्यादा सैलरी

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जो हर दिन 48 करोड़ और सालाना 17500 करोड़ रुपये कमाता है।

Credit: Canva

जगदीप सिंह

हम बात कर रहे क्वांटमस्केप (QuantumScape) के फाउंडर और कंपनी के पूर्व सीईओ जगदीप सिंह की।

Credit: Canva

सबसे ज्यादा सैलरी

इस मोटी सैलरी के साथ भारतीय सीईओ जगदीप सिंह दुनिया भर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी बन गए हैं।

Credit: Canva

एक दिन की कमाई

Livemint के अनुसार, जगदीप सिंह की एक दिन की कमाई कई बड़ी कंपनियों के सालाना राजस्व से भी अधिक है।

Credit: Canva

बैटरी बनाने का काम

बता दें कि ये कंपनी (क्वांटमस्केप) इलेक्ट्रिक कारों के लिए सॉलिड-स्टेट रिचार्जेबल लिथियम मेटल बैटरी बनाती है।

Credit: Canva

पांच साल पहले स्थापना

इस कंपनी की स्थापना केवल 5 साल पहले यानी साल 2020 में की गई थी। इसका हेडक्वार्टर सैन जोस कैलिफोर्निया में है।

Credit: Canva

वेतन पर सहमति

क्वांटमस्केप की एनुअल शेयरधारक की बैठक के वेबकास्ट के दौरान, शेयरधारकों ने इसके सीईओ के लिए कई अरब डॉलर के वेतन के पैकेज की सहमति जताई।

Credit: Canva

मुश्किल लक्ष्य

दरअसल, कंपनी ने सीईओ को कुछ ऐसे लक्ष्य दिए, जिसे हासिल करना मुश्किल था। ऐसे में इतनी मोटी सैलरी उसी आधार पर तय की गई।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिका ने भूल कर भी उठाया ये कदम, तो खुद के पैर में मार लेगा कुल्हाड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें