Jan 3, 2025
जॉब करने वालों के मन में हमेशा अपनी सैलरी को लेकर थोड़ा बुहत असंतोष बना ही रहता है।
Credit: Canva
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जो हर दिन 48 करोड़ और सालाना 17500 करोड़ रुपये कमाता है।
हम बात कर रहे क्वांटमस्केप (QuantumScape) के फाउंडर और कंपनी के पूर्व सीईओ जगदीप सिंह की।
इस मोटी सैलरी के साथ भारतीय सीईओ जगदीप सिंह दुनिया भर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी बन गए हैं।
Livemint के अनुसार, जगदीप सिंह की एक दिन की कमाई कई बड़ी कंपनियों के सालाना राजस्व से भी अधिक है।
बता दें कि ये कंपनी (क्वांटमस्केप) इलेक्ट्रिक कारों के लिए सॉलिड-स्टेट रिचार्जेबल लिथियम मेटल बैटरी बनाती है।
इस कंपनी की स्थापना केवल 5 साल पहले यानी साल 2020 में की गई थी। इसका हेडक्वार्टर सैन जोस कैलिफोर्निया में है।
क्वांटमस्केप की एनुअल शेयरधारक की बैठक के वेबकास्ट के दौरान, शेयरधारकों ने इसके सीईओ के लिए कई अरब डॉलर के वेतन के पैकेज की सहमति जताई।
दरअसल, कंपनी ने सीईओ को कुछ ऐसे लक्ष्य दिए, जिसे हासिल करना मुश्किल था। ऐसे में इतनी मोटी सैलरी उसी आधार पर तय की गई।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स