Sep 8, 2023
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर और एक सफल बिजनेस वुमन हैं। कमाई के मामले में वह कई टॉप एक्ट्रेस से भी आगे हैं।
Credit: instagramgaurikhan
लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक गौरी खान की कुल नेटवर्थ 1600 करोड़ रुपये से अधिक की है। गौरी खान के स्टोर का नाम है गौरी खान डिजाइन्स जो मुंबई के जुहू में स्थित है। इस स्टोर की कीमत 150 करोड़ रुपये है।
Credit: instagramgaurikhan
साल 2002 में शाहरुख और गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। इस प्रोडक्शन हाउस में कई फिल्मों का निर्माण किया जाता है।
Credit: instagramgaurikhan
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का सालाना टर्नओवर 500 करोड़ रुपये से अधिक है।
Credit: instagramgaurikhan
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के द्वारा ही हाल ही में गौरी खान ने जवान मूवी को प्रोड्यूस किया है।
Credit: instagramgaurikhan
गौरी ने मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया की डिजाइनिंग की है। इसके अलावा गौरी ने अपने घर मन्नत की पूरी इंटीरियर डिजाइनिंग खुद की है।
Credit: instagramgaurikhan
इतना ही नहीं करण जौहर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई सेलिब्रिटी के घर गौरी खान ने डिजाइन किए हैं। उन्होंने दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग में कोर्स किया है।
Credit: instagramgaurikhan
गौरी खान टाटा क्लिक, टिसवा जैसे ब्रांड का इंडोर्समेंट करती हैं इसके अलावा वह ACE ग्रुप की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
Credit: instagramgaurikhan
Thanks For Reading!
Find out More