Sep 8, 2023

कमाई में शाहरुख से कम नहीं गौरी खान, अंबानी से लेकर टाटा तक इस काम के दीवाने

Ashish Kushwaha

इंटीरियर डिजाइनर ​गौरी खान ​

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर और एक सफल बिजनेस वुमन हैं। कमाई के मामले में वह कई टॉप एक्ट्रेस से भी आगे हैं।

Credit: instagramgaurikhan

​ कुल नेटवर्थ ​

लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक गौरी खान की कुल नेटवर्थ 1600 करोड़ रुपये से अधिक की है। गौरी खान के स्टोर का नाम है गौरी खान डिजाइन्स जो मुंबई के जुहू में स्थित है। इस स्टोर की कीमत 150 करोड़ रुपये है।

Credit: instagramgaurikhan

पेट्रोल-डीजल के दाम होंगे कम!

​रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ​

साल 2002 में शाहरुख और गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। इस प्रोडक्शन हाउस में कई फिल्मों का निर्माण किया जाता है।

Credit: instagramgaurikhan

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का सालाना टर्नओवर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का सालाना टर्नओवर 500 करोड़ रुपये से अधिक है।

Credit: instagramgaurikhan

​गौरी खान ने जवान मूवी को प्रोड्यूस किया है​

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के द्वारा ही हाल ही में गौरी खान ने जवान मूवी को प्रोड्यूस किया है।

Credit: instagramgaurikhan

​एंटीलिया की डिजाइनिंग की​

गौरी ने मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया की डिजाइनिंग की है। इसके अलावा गौरी ने अपने घर मन्नत की पूरी इंटीरियर डिजाइनिंग खुद की है।

Credit: instagramgaurikhan

​कई सेलिब्रिटी के घर गौरी खान ने डिजाइन किए​

इतना ही नहीं करण जौहर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई सेलिब्रिटी के घर गौरी खान ने डिजाइन किए हैं। उन्होंने दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग में कोर्स किया है।

Credit: instagramgaurikhan

​ACE ग्रुप की ब्रांड एम्बेसडर​

गौरी खान टाटा क्लिक, टिसवा जैसे ब्रांड का इंडोर्समेंट करती हैं इसके अलावा वह ACE ग्रुप की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

Credit: instagramgaurikhan

Thanks For Reading!

Next: 5 रु कीमत और 80000 करोड़ की हैसियत, जानें गंगा बिशन कैसे बन गया हल्दीराम