दुनिया की सबसे महंगी शादी करेंगे जेफ बेजोस, अंबानियों से लेंगे टक्कर

Kashid Hussain

Dec 22, 2024

दूसरे सबसे अमीर शख्स

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स Jeff Bezos 28 दिसंबर को दूसरी शादी करने जा रहे हैं

Credit: X/TNN

अमेजन के फाउंडर

अमेजन के फाउंडर बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सैंचेज से अमेरिका के ऐस्पेन में शादी करेंगे

Credit: X/TNN

अगले हफ्ते आएंगे 3 IPO

अनंत अंबानी की शादी

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार खास बात ये है कि अपनी दूसरी शादी पर बेजोस 5000 करोड़ रु खर्च करने जा रहे हैं। अनंत अंबानी की शादी में भी लगभग इतनी ही रकम खर्च हुई थी

Credit: X/TNN

5-स्टार होटल बुक

ऐस्पेन में कई 5-स्टार होटल बुक कर दिए गए हैं। शादी के लिए उन्होंने विंटर वंडरलैंड थीम वाले सेलेब्रेशन के लिए पॉश सुशी रेस्टोरेंट Matsuhisa को चुना है

Credit: X/TNN

लग्जरी रेस्टोरेंट

शादी की मेजबानी करने वाले इस लग्जरी रेस्टोरेंट को 26 से 27 दिसंबर तक के लिए रिजर्व किया गया है

Credit: X/TNN

180 गेस्ट

इसमें लगभग 180 गेस्ट के ठहरने की व्यवस्था है। इसके अलावा बेजोस ने अपने हाई-प्रोफाइल गेस्ट के लिए शहर के आसपास प्राइवेट मेंशन भी बुक किए हैं

Credit: X/TNN

कई वेंडर्स को भी लिस्ट किया गया

बेजोस ने ने देश भर से कई वेंडर्स को भी लिस्ट किया है, जो इवेंट में सेवाएं देंगे

Credit: X/TNN

पहाड़ों के बीच लग्जरी प्रॉपर्टी

शादी की रस्में Dunbar Ranch में अदा की जाएंगी, जो पहाड़ों के बीच एक लग्जरी प्रॉपर्टी है

Credit: X/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​कितनी होती है RBI गवर्नर की सैलरी, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये​

ऐसी और स्टोरीज देखें