Oct 8, 2024
कई लोग बहुत स्ट्रगल करके जीवन में खूब तरक्की करते हैं। चीनू काला इनमें से एक हैं
Credit: Instagram/iStock
चीनू ज्वैलरी ब्रांड रूबन्स एक्सेसरीज की मालकिन हैं, जिसकी वैल्यूएशन 100 करोड़ रु से अधिक है
Credit: Instagram/iStock
15 साल की उम्र में चीनू ने 300 रु लेकर घर छोड़ दिया और रेलवे स्टेशन पर रात काटी
Credit: Instagram/iStock
फिर वे एक सेल्सगर्ल की जॉब करने लगीं और घर-घर जाकर चाकू-छुरी बेचतीं
Credit: Instagram/iStock
इस नौकरी के बगैर उनके लिए खाने के पैसे जुटाने का भी कोई ऑप्शन नहीं था
Credit: Instagram/iStock
2004 में चीनू की शादी हुई। फिर उन्होंने मिसेज इंडिया में भाग लिया जहां वह दूसरे स्थान पर रहीं। यहां उन्हें ज्वैलरी की अहमियत समझ आई
Credit: Instagram/iStock
मगर इसके करीब 10 साल बाद ही वे अपना ज्वैलरी ब्रांड शुरू कर पाईं। शुरू में बिजनेस वेंचर खड़ा करने में उन्हें दिक्कतें आईं
Credit: Instagram/iStock
मॉल में जगह मिलना आसान नहीं रहा और मिलने पर डिपॉजिट के लिए बड़ी रकम मांगी गई, जिसे जमा करने के लिए उन्होंने समय मांगा
Credit: Instagram/iStock
मॉल में स्टोर खुलते ही उनकी सेल्स शानदार रही, जिससे वे डिपॉजिट जमा कर पाईं और लगातार तरक्की की
Credit: Instagram/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स