300 रु लेकर छोड़ा घर, रेलवे स्टेशन पर काटी रात, अब जेब में 1000000000 रु

Kashid Hussain

Oct 8, 2024

चीनू काला

कई लोग बहुत स्ट्रगल करके जीवन में खूब तरक्की करते हैं। चीनू काला इनमें से एक हैं

Credit: Instagram/iStock

रूबन्स एक्सेसरीज

चीनू ज्वैलरी ब्रांड रूबन्स एक्सेसरीज की मालकिन हैं, जिसकी वैल्यूएशन 100 करोड़ रु से अधिक है

Credit: Instagram/iStock

300 रु लेकर घर छोड़ा

15 साल की उम्र में चीनू ने 300 रु लेकर घर छोड़ दिया और रेलवे स्टेशन पर रात काटी

Credit: Instagram/iStock

स्पाइसजेट में 9% उछाल

सेल्सगर्ल की जॉब

फिर वे एक सेल्सगर्ल की जॉब करने लगीं और घर-घर जाकर चाकू-छुरी बेचतीं

Credit: Instagram/iStock

कोई ऑप्शन नहीं था

इस नौकरी के बगैर उनके लिए खाने के पैसे जुटाने का भी कोई ऑप्शन नहीं था

Credit: Instagram/iStock

2004 में शादी हुई

2004 में चीनू की शादी हुई। फिर उन्होंने मिसेज इंडिया में भाग लिया जहां वह दूसरे स्थान पर रहीं। यहां उन्हें ज्वैलरी की अहमियत समझ आई

Credit: Instagram/iStock

ज्वैलरी ब्रांड शुरू

मगर इसके करीब 10 साल बाद ही वे अपना ज्वैलरी ब्रांड शुरू कर पाईं। शुरू में बिजनेस वेंचर खड़ा करने में उन्हें दिक्कतें आईं

Credit: Instagram/iStock

मॉल में जगह मिलना मुश्किल

मॉल में जगह मिलना आसान नहीं रहा और मिलने पर डिपॉजिट के लिए बड़ी रकम मांगी गई, जिसे जमा करने के लिए उन्होंने समय मांगा

Credit: Instagram/iStock

सेल्स शानदार रही

मॉल में स्टोर खुलते ही उनकी सेल्स शानदार रही, जिससे वे डिपॉजिट जमा कर पाईं और लगातार तरक्की की

Credit: Instagram/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन नेताओं को मिलती है बंपर सैलरी, दुनिया में सबसे ज्यादा किन्हें

ऐसी और स्टोरीज देखें