किराए से जमकर कमाते हैं मुकेश अंबानी, दुनिया के ये दिग्गज मथंली देते हैं पैसा

Kashid Hussain

Jan 23, 2024

​जियो वर्ल्ड प्लाजा​

पिछले साल मुकेश अंबानी की रिलायंस ने भारत के सबसे बड़े लग्जरी मॉल 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' की ओपनिंग की थी

Credit: BCCL

​दुनिया के टॉप फैशन ब्रांड ​

जियो वर्ल्ड प्लाजा में दुनिया के टॉप फैशन ब्रांड के स्टोर हैं, जिनमें Louis Vuitton, Balenciaga और Dior शामिल हैं

Credit: BCCL

मैक्सपोजर की दमदार लिस्टिंग

​भारी किराया​

दुनिया के टॉप ब्रांड जियो वर्ल्ड प्लाजा में मौजूद अपने स्टोर स्पेस के लिए भारी किराया देते हैं

Credit: BCCL

​Louis Vuitton​

Louis Vuitton के पास जियो वर्ल्ड प्लाजा में कुल 4 यूनिट्स हैं, जिनका टोटल स्पेस 7,365 वर्ग फुट है

Credit: iStock

​40.50 लाख रु का किराया​

ये देश में Louis Vuitton का सबसे बड़ा स्टोर है। ये रिलायंस को हर महीने 40.50 लाख रु का किराया देती है

Credit: iStock

​Dior के पास 3317 वर्ग फुट स्पेस​

फ्रेंच कंपनी LVMH के ब्रांड Dior के पास 3317 वर्ग फुट स्पेस है, जिसका मंथली किराया 21.56 लाख रु है

Credit: iStock

​Balenciaga का किराया​

जीक्यू की रिपोर्ट के अनुसार Balenciaga जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपने स्पेस के लिए मंथली 40 लाख रु का किराया देती है

Credit: iStock

​कमाई का हिस्सा भी देना होता है​

मंथली किराए के अलावा इन कंपनियों को अपनी मासिक कमाई का 4% से 12% तक शेयर भी रिलायंस को देना होता है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आर्थिक विकास में इस साल भारत का होगा जलवा, चीन-जापान-अमेरिका होंगे पीछे, नंबर कौन

ऐसी और स्टोरीज देखें