Sep 1, 2023

Jio के 20 सेकेंड का वो राज, जिससे टेलीकॉम किंग बने मुकेश अंबानी

Ashish Kushwaha

​सबको पछाड़ा​

जियो ने मात्र 6 साल में कई दशकों के दिग्गजों जैसे एयरटेल, आइडिया सबको पछाड़ दिया है। इसके पीछे की वजह रिलायंस की खास मार्केट रणनीति मानी जाती है।

Credit: Twitter

​20 सेकेंड की रणनीति ​

ऐसे में आज हम उस 20 सेकेंड की रणनीति के बारे में बता रहे हैं जिसने अंबानी को करोड़ों के होने वाले घाटे से बचा लिया था।

Credit: Twitter

एयर इंडिया Vs आकासा

कितनी देर तक रिंग बजे​

दरअसल आज हम बात इनकमिंग कॉल की रिंग से जुड़े उस मामले की कर रहे हैं जिसमें मुद्दा उठा था कि फोन कटने से पहले कितनी देर तक रिंग बजनी चाहिए।

Credit: Twitter

​इंटर-ऑपरेटर चार्ज से जुड़ा है मामला​

देश में जियो में फ्री में डेटा और वॉयस कॉल मिलती थी। लेकिन जियो से जियो में कॉल करने पर चार्ज नहीं था वहीं जब अन्य टेलीकॉम कंपनी को कॉल की जाती तो इंटर-ऑपरेटर चार्ज देना होता था।

Credit: Twitter

क्या है सिस्टम

यह शुल्क उस ऑपरेटर द्वारा भुगतान किया जाता है जिसके नेटवर्क पर कॉल शुरू होती है, और उस ऑपरेटर को भुगतान किया जाता है जिसके नेटवर्क पर कॉल समाप्त होती है।

Credit: Twitter

जियो को हो रहा था घाटा

जिसकी वजह से जियो को घाटा हो रहा था। हिन्दू बिजनेस लाइन की दिसंबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो ने अकेले जून 2019 तिमाही में 851 करोड़ रुपये के IUC शुल्क का भुगतान किया था।

Credit: Twitter

एयरटेल का आरोप

बिजनेस लाइन की सितंबर 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने आरोप लगाया था कि चार्ज से बचने के लिए पहले कॉल की रिंगिंग 40 सेकंड होती थी उसे घटाकर रिलायंस जियो ने अन्य ऑपरेटर के लिए 20-25 सेकेंड कर दिया था।

Credit: Twitter

कॉल रिसीव होने के चान्स हो जाते थे कम

कॉल रिसीव होने के चान्सेस कम हो जाएं और वह मिस्ड कॉल में बदल जाए। मिस्ड कॉल देखकर एयरटेल ग्राहक रिलायंस जियो के नेटवर्क पर वापस कॉल करता था।

Credit: Twitter

​जियो का IUC शुल्क हो गया था जीरो ​

एयरटेल के मुताबिक इसकी वजह जियो का IUC शुल्क जीरो हो गया था और उसे सालाना 3,200-3,300 करोड़ सालाना का फायदा हुआ था। हांलांकि एयरटेल के इन आरोपो को रिलायंस जियो के आधिकारियों ने नकार दिया था।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मुकेश अंबानी ने अपना उत्तराधिकारी कर लिया सेट, जानें टाटा-बिड़ला-अडाणी का कौन