Mar 24, 2024
कोका-कोला अपने ब्रांड कोक के जरिए दुनिया भर में फेमस है। आज हम आपको बताएंगे कि इस ड्रिंक की शुरुआत कैसे हुई थी
Credit: Coca-Cola/iStock
लेफ्टिनेंट कर्नल जॉन पेम्बर्टन आर्मी में थे। एक जंग में वे घायल हो गए। जख्म के दर्द को कम करने के लिए उन्हें मॉर्फिन की लत लग गई
Credit: Coca-Cola/iStock
इस लत पर काबू पाने के लिए उन्होंने कई पेनकिलर्स दवाओं और टॉक्सिन के साथ प्रयोग किए। इसी कोशिश में उन्होंने 1886 में एक सीरप बनाया
Credit: Coca-Cola/iStock
इस सीरप में सोडा मिलाकर नाम दिया गया कोका-कोला। पेम्बर्टन ने एक जग में ये सीरप भरा और रोड पर जाकर 5 सेंट (आज के करीब 4.15 रु) प्रति ग्लास बेचने लगे
Credit: Coca-Cola/iStock
कोका कोला नामक ड्रिंक के इस फॉर्मूले को 1887 में अटलांटा के फार्मा सेक्टर बिजनेसमैन ग्रिग्स कैंडलर ने 2300 डॉलर में खरीद लिया
Credit: Coca-Cola/iStock
2300 डॉलर आज के हिसाब से 1.92 लाख रु बनते हैं, जबकि 2023 में कोका कोला की सेल्स 3.82 लाख करोड़ रु रही
Credit: Coca-Cola/iStock
आज कोका कोला के दुनिया भर में 200 से अधिक ब्रांड बिकते हैं। James Quincey कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं
Credit: Coca-Cola/iStock
कोका कोला अब हाइड्रेशन, कॉफी, चाय और जूस भी बेचती है
Credit: Coca-Cola/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स