Mar 19, 2024
भारत में सरसों के तेल (कच्ची घानी) का बतौर खाद्य तेल काफी इस्तेमाल किया जाता है। देश में कच्ची घानी के 13 प्रमुख ब्रांड हैं
Credit: TNN/iStock
इनमें पतंजलि आयुर्वेद का पतंजलि, रिलायंस रिटेल का रिलायंस, मदर डेयरी का धारा और कारगिल इंडिया का नेचर फ्रेश शामिल हैं
Credit: TNN/iStock
सरकार ने सभी ब्रांड्स के तेलों की बेस्ट बिफोर डेट बताई है। बेस्ट बिफोर डेट बताती है कि उस डेट के बाद खाने वाली चीज सही स्थिति में नहीं है
Credit: TNN/iStock
2019 कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार रिकॉन ऑयल के तेज, मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल के धारा, इमामी एग्रोटेक के इमामी और रुचि सोया के महाकोश की बेस्ट बिफोर 9 महीने है
Credit: TNN/iStock
फ्यूचर कंज्यूमर के फ्रेश एंड प्योर और कनोडिया ऑयल मिल्स के कनोडिया की बेस्ट बिफोर भी 9 महीने की होती है
Credit: TNN/iStock
Bunge India के Dalda, Cargill India के नेचर फ्रेश और रिलायंस रिटेल के रिलायंस की बेस्ट बिफोर 12 महीने की है
Credit: TNN/iStock
अन्य जिनकी अवधि 12 महीने की है उनमें फॉर्च्यून (अडानी विल्मर), पतंजलि (पतंजलि आयुर्वेद), पी मार्क (पुरी ऑयल) और इंजन (श्री हरि इंडस्ट्रीज) शामिल हैं
Credit: TNN/iStock
इन सभी ब्रांड के कच्ची घानी के तेल 1000 एमएल में उपलब्ध हैं। इनमें सबसे सस्ता है पतंजलि (MRP 125 रु) और सबसे महंगा इंजन (MRP 255 रु) है
Credit: TNN/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स