इस हलवाई की देन है डिब्बा बंद रसगुल्ला, मिल गया 'राष्ट्रीय मिठाई' का खिताब

Kashid Hussain

Oct 31, 2024

मिठाई दी जाती है

दिवाली के मौके पर लोग एक-दूसरे को मिठाई देते है। दिवाली पर कई तरह की मिठाई दोस्तों-रिश्तेदारों को दी जाती है

Credit: TNN/X

डिब्बाबंद रसगुल्ला

इन मिठाइयों में कैन पैक या डिब्बाबंद रसगुल्ला भी शामिल होता है। मगर क्या आपको मालूम है कि भारत में सबसे पहले कैन पैक रसगुल्ला किसने बनाया था

Credit: TNN/X

ऐसे लें स्पेशल ट्रेन का कंफर्म टिकट

केसी दास हलवाई

कोलकाता के केसी दास हलवाई देश के सबसे पुराने मिठाई कारोबारियों में से एक हैं। उनका कारोबार 1866 में शुरू हुआ था

Credit: TNN/X

नेशनल स्वीट ऑफ इंडिया

केसी दास ने ही 1930 में सबसे पहले कैन में पैक रसगुल्ले की पेशकश की। Canned Rosogolla को नेशनल स्वीट ऑफ इंडिया भी माना जाता है

Credit: TNN/X

कृष्ण चंद्र दास

तब कंपनी के मालिक कृष्ण चंद्र दास थे। उन्हीं को कैन पैक रसगुल्ला और रसमलाई का जनक कहा जाता है

Credit: TNN/X

नोबिन चंद्र

मिठाई का कारोबार उनके पिता नोबिन चंद्र ने शुरू किया था। केसी दास आज मिठाई कारोबार में बड़ा नाम है

Credit: TNN/X

ग्लोबल मार्केट में पहुंची

बता दें कि रसगुल्ला ग्लोबल मार्केट में पहुंचने वाली पहली डिब्बाबंद भारतीय मिठाई भी है

Credit: TNN/X

6200 करोड़ रु से अधिक

भारत में मिठाई इंडस्ट्री 6200 करोड़ रु से अधिक की है। दिवाली के मौके पर मिठाई का कारोबार काफी बढ़ जाता है

Credit: TNN/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं भारत के सबसे पुराने हलवाई, 229 साल से स्वाद की दीवानगी

ऐसी और स्टोरीज देखें