डिब्बा बंद रसगुल्ला इस हलवाई की देन, लोग कहने लगे 'राष्ट्रीय मिठाई'

Kashid Hussain

Nov 9, 2023

​गिफ्ट के तौर मिठाई दी जाती है​

दिवाली के मौके पर मिठाई का लेन-देन बहुत होता है। लोग गिफ्ट के तौर पर कई तरह की मिठाई दोस्तों-रिश्तेदारों को देते हैं

Credit: BCCL

​डिब्बाबंद रसगुल्ला ​

इनमें कैन पैक या डिब्बाबंद रसगुल्ला भी शामिल है। पर क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहले कैन पैक रसगुल्ला किसने पेश किया था

Credit: BCCL

​केसी दास हलवाई ​

1866 में शुरू होने वाले कोलकाता के केसी दास हलवाई की गिनती देश के सबसे पुराने मिठाई कारोबारियों में होती है

Credit: BCCL

Easy Business Idea

Canned Rosogolla

केसी दास ने ही 1930 में सबसे पहले कैन में पैक रसगुल्ले पेश किए थे। Canned Rosogolla को नेशनल स्वीट ऑफ इंडिया भी कहा जाता है

Credit: BCCL

​कृष्ण चंद्र दास​

उस समय कंपनी के ओनर कृष्ण चंद्र दास थे। उन्हें कैन पैक रसगुल्ले और रसमलाई का जनक भी कहा जाता है

Credit: BCCL

​नोबिन चंद्र​

ये मिठाई का कारोबार कृष्ण चंद्र दास के पिता नोबिन चंद्र ने शुरू किया था, जो आज मिठाई कारोबार में बड़ा नाम है

Credit: BCCL

​ 20 रसगुल्लों के कैन का दाम​

केसी दास के 20 रसगुल्लों के कैन का दाम 259 रु है। कंपनी कैन पैक गुलाब जामुन भी बेचती है

Credit: BCCL

​20 गुलाब जामुन का कैन पैक​

20 गुलाब जामुन का कैन पैक 225 रु का है। रसगुल्ला ग्लोबल मार्केट में पहुंचने वाली पहली डिब्बाबंद भारतीय मिठाई भी है

Credit: BCCL

5000 करोड़ रु की मिठाई इंडस्ट्री ​

बता दें कि भारत में मिठाई इंडस्ट्री 5000 करोड़ रु की है और दिवाली के मौके पर मिठाई कारोबारियों का बिजनेस काफी बढ़ जाता है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धनतेरस पर ये 9 चीजें जरूर खरीदते हैं लोग, पूरी लाइफ रहेगा याद

ऐसी और स्टोरीज देखें