Jan 22, 2024
एक ऐसा शख्स जिसने अपने बिजनेस आइडिया और प्रोडक्ट से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बाजारों में धूम मचाई।
Credit: Kent
दरअसल महेश गुप्ता के बच्चों को बार-बार पीलिया हो जाता था जिससे तंग होकर उन्होंने ऐसा बिजनेस करने के बारे में सोचा, जिससे करोड़ों लोगों को फायदा हुआ।
Credit: Kent
दरअसल हम महेश गुप्ता की कंपनी केंट आरओ की बात कर रहे हैं।
Credit: Kent
जिसे उन्होंने महज 20,000 रुपये से आरओ का बिजनेस शुरू किया था और आज इसका रेवेन्यू करीब 1,200 करोड़ से ज्यादा है।
Credit: Kent
केंट आरओ के फाउंडर महेश गुप्ता अपने बच्चों की बीमारी के चलते वाटर प्यूरीफायर बनाने का आइडिया मिला।
Credit: Kent
उस समय न सिर्फ उनके बच्चे बल्कि भारत में 200,000 लोग गंदे पानी के कारण इस समस्या से पीड़ित थे।
Credit: Kent
जब वह वाटर प्यूरीफायर के लिए बाजार गए तो उन्होंने पाया कि मार्केट में उस वक्त उपलब्ध वाटर प्यूरिफॉयर सिर्फ अल्ट्रावायलेट टेक्नोलॉजी पर आधारित थे।
Credit: Kent
उस वक्त महेश गुप्ता, इंडियन ऑयल में नौकरी करते थे लेकिन, वाटर प्यूरीफायर निर्माण का बिजनेस करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी।
Credit: Kent
Thanks For Reading!
Find out More